Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Movie Posters: अक्षय कुमार के बाद मौनी रॉय, कुणाल कपूर और विनीत सिंह का गोल्ड से सामने आया फर्स्ट लुक

Gold Movie Posters: अक्षय कुमार के बाद मौनी रॉय, कुणाल कपूर और विनीत सिंह का गोल्ड से सामने आया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. फिल्म से अक्षय का लुक तो सामने आ गया हैं अब फिल्म के लीड किरदार मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर, विनीत सिंह का भी फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी मुख्य सितारों के लुक शेयर कर फैंस को उनके किरदारों से परिचय कराया है.

Advertisement
akshay kumar gold characters first look out
  • July 5, 2018 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड से मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी सिंह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. मौनी उर्फ मोनोबिना दास ब्लैक साड़ी और बालों में गुलाब लगाए बंगाली लुक में सुंदर लग रही है. कुणाल कपूर फिल्म में अक्षय के भाई, एक दोस्त और भारतीय हॉकी टीम के कोच सम्राट के रोल में नजर आ रहे है.

फिल्म मुक्काबाज में नजर आए विनीत सिंह अब गोल्ड में हॉकी खिलाड़ी इम्तियाज के किरदार में नजर आएंगे. वहीं अमित साथ फिल्म में रघुबीर प्रताप सिंह और एक्टर सनी सिंह हिम्मत सिंह के रोल मे नजर आएंगे. अक्षय ने हर किरदार के साथ उनके खेलने के तरीके और उनके व्यक्तित्व के बारे में फैंस के साथ शेयर किया है.

अक्षय गोल्ड में तपन दास की भूमिका में हैं जो 1936 में भारतीय हॉकी टीम के असिंस्टेंट मैनेजर थे जों भारत को स्वंतत्र रुप से गोल्ड दिलाना चाहते थे. फर्स्ट लुक के साथ ही अक्षय और मौनी का पहला गाना नैनों ने बांधी 6 जुलाई शुक्रवार को रिलीज होने वाला हैं. दोनों पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म के जरिए टीवी की हॉट एक्ट्रेस मौनी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है.

;्अगस्त को रिलीज हो रही गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं जिसे फैंस ने खूब पसंद किया और अब वह अक्षय की इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अक्षय की भिंड़त बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम से होगी जिनकी फिल्म सत्यमेव जयते भी इसी दिन रिलीज हो रही हैं. गोल्ड की कहानी 1948 में हुए ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के पहली बार गोल्ड जीतने की कहानी है.

https://www.instagram.com/p/Bk1wrgugcQI/?taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bk1w6PKAurB/?taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bk1xIlXAy1t/?taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bk1xX3hALWL/?taken-by=akshaykumar

https://www.instagram.com/p/Bk1x26Yg3hH/?taken-by=akshaykumar

अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच बस एक दिन करेंगे गोल्ड का प्रचार !

गोल्ड के पहले गाने नैनों ने बांधी में मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे अक्षय कुमार

Tags

Advertisement