नई दिल्ली : बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन के फेल होने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के साथ हाजिर हो गए हैं. आज राम सेतु का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसमें अक्षय का एकदम अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. हमेशा की तरह यह फिल्म भी उनकी बाकी कि फिल्मों से थोड़ी अलग होने जा रही है जिसके ट्रेलर में क्या है आइए जानते हैं.
राम सेतु का ट्रेलर एक्शन, एडवेंचर और सस्पेंस से होकर गुजरता है. इसमें अक्षय कुमार एक पुरातत्त्ववेत्ता(Archeologist) बने दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में एक सफर को दिखाया गया है जो फैंस को काफी एक्साइटेड कर रहा है. फिल्म गुजरती राम सेतु की जर्नी पर आधारित है जो देखने में अद्भुत लग रही है. ट्रेलर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेलर में कहानी को लेकर थोड़ा हिंट मिलता है जहां बताया जाता है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राम सेतु को तोड़ने की अनुमति मांगी है. इस चुनौती को चैलेंज देने अक्षय कुमार आते हैं जो फिल्म में एक पुरात्तव वैज्ञानिक बने हैं. अक्षय का प्रयास है कि वह 7000 साल पुराने सच को दुनिया के सामने लेकर आएं और राम सेतु को बचा लें. फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है अक्षय इतिहास की परत खोलने में अपनी जान की बाजी लगा देंगे. ट्रेलर थ्रिलिंग है जिसका बैकग्राउंड स्कोर सब्जेक्ट के हिसाब से परफेक्ट नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म इसी महीने दिवाली को रिलीज़ होने वाली है. आप राम सेतु को 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट दिवाली गिफ्ट होगा. ट्रेलर काफी दमदार और थ्रिलिंग है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने अपना निर्देशन दिया है. फिल्म में आपको अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा, सत्या देव मुख्य किरदारों में नज़र आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को देख का ऐसा लगता है कि जैसे फिल्म किसी रहस्यमयी दुनिया की सैर करवाने वाली है.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…