Advertisement

बॉलीवुड : अक्षय की अगली फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर रिलीज़, इस दिन आएगा ट्रेलर

नई दिल्ली: अक्षय कुमार के सितारे इस समय गर्दिश में नहीं दिखाई दे रहे हैं. पिछले 10 महीने में उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई जिसने कलेक्शन के नाम पर गज़ब पटखनी भी खाई. अब उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन भी कतार में लग गई है. देखना ये है कि क्या यह फिल्म उनकी […]

Advertisement
बॉलीवुड : अक्षय की अगली फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर रिलीज़, इस दिन आएगा ट्रेलर
  • June 20, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अक्षय कुमार के सितारे इस समय गर्दिश में नहीं दिखाई दे रहे हैं. पिछले 10 महीने में उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई जिसने कलेक्शन के नाम पर गज़ब पटखनी भी खाई. अब उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन भी कतार में लग गई है. देखना ये है कि क्या यह फिल्म उनकी किस्मत का सितारा बनकर उभरेगी. बहरहाल इस फिल्म का पोस्टर रेलसे हो चुका है. साथ ही ट्रेलर की रिलीज़ डेट्स भी सामने आ गई हैं.

बड़े भाई की तरह दिखे अक्षय

साल में चार से पांच फिल्में लगातार देने वाले खिलाड़ी कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार की अगली फिल्म रक्षाबंधन का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. जहां यह पहली झलक फिल्म के नाम को पूरी तरह से जस्टिफाई करती दिखाई दे रही है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी बहनों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर में अक्षय एक भाई की तरह चार बहनों को खुले बाहों से गले लगाते दिखाई दे रहे हैं.

कब रिलीज़ होगा ट्रेलर

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर 21 जून को रिलीज होने वाला है. जी हां! अक्षय की फिल्म का पोस्टर आज शेयर हुआ है तो इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है. ये फिल्म भाई और बहन के अटूट बंधन पर बनी है जिसमें भाई और बहन के बीच के प्यार को दिखाया जाएगा। फिल्म का पोस्टर अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को साझा करते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में अक्षय लिखते हैं, ‘ये प्यार, प्रेम, आनंद, परिवार और अटूट बंधन की कहानी है जो उन्हें बांधता है…आइए जीवन के इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनें.’ बता दें, इस फिल्म को इसी साल 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

लाल सिंह चड्ढा से भिड़ेगी फिल्म

अक्षय की पिछली फिल्मों सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रदर्शन किया है. वहीं उनकी अगली फिल्म के सामने भी रिलीज़ से पहले बड़ी चुनौती है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है. इस क्लैश पर रक्षाबंधन के मेकर्स ने साफ़ कर दिया है कि वह रिलीज़ डेट्स में कोई बदलाव नहीं करेंगे.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement