Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel: 2.0 के बाद हो गई रोबोट के तीसरे सीक्वल की भी तैयारी, रजनीकांत के साथ होगा अब नया विलेन

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel: 2.0 के बाद हो गई रोबोट के तीसरे सीक्वल की भी तैयारी, रजनीकांत के साथ होगा अब नया विलेन

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज हो गई है. यह फिल्म 543 करोड़ के लागत से तैयार हुई है. रोबोट फिल्म बनाने वाले शंकर ने सीक्वल में काफी मेहनत की है. साथ ही फिल्म में एक क्लू भी छोड़ा है जो साफ कर रहा है कि इस फिल्म का अब तीसरा पार्ट भी दर्शकों को जल्द देखने के लिए मिल सकता है.

Advertisement
Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel
  • November 29, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सीक्वल्स का जमाना है, और खाली एक नहीं बल्कि पूरी सीरीज का चलन शुरू हो गया है. हॉलीवुड में फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी सीरीज अरसे से चल रही हैं, भारत में भी गोलमाल, धूम, सिंघम, दबंग, हेरा फेरी जैसी कई फिल्मों की सीरीज शुरू हो ही गई है. अब रजनीकांत की साई फाई फिल्म ‘रोबोट’ भी 2.0 के बाद एक और सीक्वल की तैयारी में हैं और माना जा रहा है कि उसका टाइटल भी तय हो गया है. जो टाइटल तय माना जा रहा है, वो होगा 3.0 और इसे शंकर ही डायरेक्ट करेंगे.

2.0 रिलीज हो गई है और स्पेशल इफैक्ट्स, वीएफएक्स और एक्शन को लेकर माना जा रहा है कि ऐसी फिल्म कभी भारत में नहीं बनी. शंकर ने इस मूवी के लिए काफी मेहनत की है, अक्षय कुमार और रजनीकांत ने ऐसे रोल कभी नहीं किए. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसका इतना क्रेज था कि बुक माई शो बेवसाइट ने रिलीज से पहले ही इसके 12 लाख टिकट बेच डाले. माना जा रहा है कि इस मूवी का बजट पूरे 543 करोड़ का था.

फिल्म भले ही बाहुबली की तरह कामयाबी की बुलंदियां शायद ना छुए, लेकिन ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसा हाल भी नहीं होगा. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने अगले सीक्वल की भी प्लानिंग काफी पहले से कर ली है और उसका एक क्लू 2.0 में भी छोड़ा है. आमतौर पर जिन फिल्मों के सीक्वल की प्लानिंग होती है, उनके लास्ट सीन में क्लू दिया जाता है, जैसे रणवीर कपूर की मूवी जग्गा जासूस में 2 सिरों वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दिखाया गया था.

लेकिन 20 में ये क्लू थोड़ा पहले दिखा दिया गया, करीब 20 मिनट लम्बा क्लाइमेक्स जो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शूट हुआ था, उस क्लाइमेक्स के दौरान आप भी इसे देख सकते हैं. दरअसल क्लामेक्स में जब 2.0 विलेन के हाथों करीब करीब मरने ही वाला था कि एक और नया रोबोट आता है, रजनीकांत की शक्ल में ही, चेट्टी और 2.0 की शक्ल वाला. उसका नाम होता है 3.0 यानी तीसरी पीढ़ी का रोबोट. उसकी हाइट शाहरुख की ‘जीरो’ के बउआ से भी कम होती है, इतनी कम कि वो कबूतर पर बैठ कर आता है। इसका मतलब साफ है कि अगले सीक्वल की तैयारी हो गई है, जो मोटे तौर पर 3.0 ही होगी. ये अलग बात है कि अक्षय कुमार की जगह शंकर को अब नया विलेन खोजना पड़ेगा…तो करिए आप भी इंतजार, रजनीकांत के जबरा फैंस की तरह.

Tamilrockers 2018 2.0 Movie Leaked: पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 लीक

Rajnikanth Akshay Kumar 2.0: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 रिलीज, तमिलनाडु की इस कंपनी ने घोषित की छुट्टी, फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों को दिए टिकट

 

Tags

Advertisement