Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Trailer Social Media Reactions Highlights: रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर, फैंस बोले- उम्मीद के कहीं ज्यादा शानदार

2.0 Trailer Social Media Reactions Highlights: रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर, फैंस बोले- उम्मीद के कहीं ज्यादा शानदार

2.0 Trailer Social Media Reactions Highlights: अक्षय कुमार और रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. अक्षय और रजनीकांत के फैंस के लिए इसको लेकर लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. ट्रेलर जारी होने के बाद से लोग इसपर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस कह रहे हैं- उम्मीद के कहीं ज्यादा शानदार है ये ट्रेलर

Advertisement
  • November 3, 2018 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. अक्षय कुमार और रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ऐसे में जो लोग इसका इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हो गया है. अक्षय इसमें विलेन के किरदार में दिखाई पड़ रहे हैं. फिल्म के कई पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं जिसमे अक्षय के साथ रजनीकांत भी जबरदस्त लुक में दिख रहे हैं. ट्रेलर रिलीज को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है. वे अभी से इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं. फिल्म में कई तरह के स्पेशल एफेक्ट देखने को मिले रहे हैं. ट्रेलर को हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज किया गया है.

29 नवंबर को ये फिल्म के रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 543 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ तैयार की जा रही है. फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका है और इसके लिए लोगों की दीवानगी को देखते हुए अलग अलग कैरेक्टर के लिए अलग अलग पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों की ओर से अभी से कई तरह की टिप्पणियां आ रही हैं. कोई कह रहा है कि आज थलाइवा का दिन हैं तो कोई ट्रेलर के लिए अपनी बेचैनी को न रोक पाने की बात कर रहा है.

यहां देखें ट्रेलर-

तेलगू भाषा में भी लॉन्च हुआ2.0 का ट्रेलर

 

https://www.youtube.com/watch?v=A6uAek_fPB4&feature=youtu.be&fbclid=IwAR0t2X2a27krQGDsShffhydT2frGqhZUm-XWBLkXIFG51VYLp_lpa01P7jk

यहां पढ़ें Akshay Kumar Rajinikanth 2.0 Trailer Social Reactions Live Updates:

 

Tags

Advertisement