Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग ‘पैडमैन’ रिलीज

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग ‘पैडमैन’ रिलीज

अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग पैडमैन रिलीज हो गया है. इस गाने को मीका सिंह ने गया है. गाने में सोनम कपूर की झलक भी देखने को मिलती है. फिल्म पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी से क्लैश हो रही है. बता दें फिल्म पैडमैन आर बाल्की के निर्देशन में बनी हैं. आर बाल्की को बॉलीवुड में दिग्गज डॉयरेक्टरों में से एक माना जाता है.

Advertisement
padman Song
  • December 25, 2017 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का दूसरा गाना सोमवार 12 बजे रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फिल्म के गाने को रिलीज किया है. ये गाना फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग है. जिसे मीका सिंह ने गाया है. गाने का नाम भी पैडमैन है. बता दें ये गाना फिल्म का दूसरा सॉन्ग है. इससे पहले आज से तेरी रिलीज हुआ था. जिसे अरिजीत सिंह ने गाया था. अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज होगी. इसी दिन मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी भी रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार ने पैडमैन को गाने को रिलीज करते हुए लिखा कि सुपराहीरो है ये पगला, मिलिए मैडमैन से. इस गाने में अक्षय कुमार एक डायलॉग भी मारते है जो दर्शकों को काफी इंट्रस्टिंग लग सकता है. अक्षय कुमार कहते हैं कि जो औरत की हिफाज्जत नहीं कर सकता वो कैसे मर्द हो सकता है. इस गाने में सोनम कूपर की झलक भी दिखाई गयी है. इससे पहले फिल्म पैडमैन के पहले गाने आज से तेरी गाने को रिलीज किया गया था. जो दर्शको ने काफी पसंद किया है. ‘आज से तेरी’ गाने को ‘अरजीत सिंह’ और ‘अमित त्रिवेदी’ ने गाया है. ये गाना रोमांटिक सॉन्ग है. अक्षय कुमार के द्वारा शेयर किये गये इस गाने को कुछ ही देर में हजारो लोगों के द्वारा इस गाने को देखा जा चुका है. फिल्म पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी से क्लैश हो रही है. बता दें फिल्म पैडमैन आर बाल्की के निर्देशन में बनी हैं. आर बाल्की को बॉलीवुड में दिग्गज डॉयरेक्टरों में से एक माना जाता है. जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट और मैसेज देने वाली फिल्में बनाई हैं. आर बाल्की ने पा, इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ, चीनी कम और का एंड की जैसे फिल्मों का निर्माण किया है.

अक्षय कुमार, सलमान खान और वरुण धवन जैसे सुपरहिट सेलेब्स ने मनाया क्रिसमस, सोशल मीडिया पर दी अपने फैंस को शुभकामनाएं

केपटाउन में अक्षय कुमार को मिला पुराना दोस्त, बेटी नितारा ने भी साथ खिंचवाई फोटो

Tags

Advertisement