बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2.0 ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने फिल्म निर्देशक एस शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी खुश और गौरवान्विंत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें 2.0 में काम करने का मौका दिया. मैं अपनी भावनाओं को जाहिर भी नहीं कर सकता. इस मौके के लिए शंकर का मैं जितना धन्यवाद करूं वह कम होगा.
अक्षय कुमार ने 2.0 के निर्देशक के बारे में कहा कि शंकर डायरेक्टर नहीं साइंटिस्ट हैं. मुझे मेकअप करने में 3 घंटे लगते थे लेकिन मेकअप उतारने में 1 घंटा लगता था. अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए खतरनाक लुक को लेकर कहा कि जब मैं शीशा देखता था मुझे बहुत हैरानी होती थी. वहीं अक्षय कुमार ने इस मौके पर अपनी दिनचर्या के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह रोजाना सुबह 4 बजे उठते हैं जिम जाते हैं.
ऐसा इसीलिए क्योंकि मेरे पिता आर्मी थे और शुरुआत में मेरी फैमिली मुझे जल्दी उठने के लिए फॉर्स करती थी. चेन्नई में 2.0 ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार पर तमिल भाषा बोलने की भी कोशिश की. बता दें वह दिल्ली के रहने वाले हैं और वह साउथ की भाषा नहीं बोल पाते. इस मौके पर अक्षय कुमार ने तमिल भाषा में लिए भाषण को पढ़ा और कहा कि अगर उनसे गलत उच्चारण हो तो माफ करना. उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय ने 3 घंटे में इस स्पीच को तैयार किया.
2.0 Trailer: 450 या 500 नहीं 600 करोड़ रुपये में बनी है अक्षय कुमार की 2.0, रजनीकांत ने किया खुलासा
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…