Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar praises 2.0 Director: 2.0 ट्रेलर के लॉन्च पर अक्षय कुमार बोले, एस शंकर डायरेक्टर नहीं साइंटिस्ट हैं

Akshay Kumar praises 2.0 Director: 2.0 ट्रेलर के लॉन्च पर अक्षय कुमार बोले, एस शंकर डायरेक्टर नहीं साइंटिस्ट हैं

Akshay Kumar praises 2.0 Director: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी दिनचर्या से लेकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने 2.0 के डायरेक्टर एस शंकर को लेकर काफी कुछ कहा.

Advertisement
Akshay Kumar praises 2.0 Director: 2.0 ट्रेलर के लॉन्च पर अक्षय कुमार बोले, एस शंकर डायरेक्टर नहीं साइंटिस्ट हैं
  • November 3, 2018 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 2.0 ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार ने फिल्म निर्देशक एस शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी खुश और गौरवान्विंत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें 2.0 में काम करने का मौका दिया. मैं अपनी भावनाओं को जाहिर भी नहीं कर सकता. इस मौके के लिए शंकर का मैं जितना धन्यवाद करूं वह कम होगा.

अक्षय कुमार ने 2.0 के निर्देशक के बारे में कहा कि शंकर डायरेक्टर नहीं साइंटिस्ट हैं. मुझे मेकअप करने में 3 घंटे लगते थे लेकिन मेकअप उतारने में 1 घंटा लगता था. अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए खतरनाक लुक को लेकर कहा कि जब मैं शीशा देखता था मुझे बहुत हैरानी होती थी. वहीं अक्षय कुमार ने इस मौके पर अपनी दिनचर्या के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह रोजाना सुबह 4 बजे उठते हैं जिम जाते हैं.

ऐसा इसीलिए क्योंकि मेरे पिता आर्मी थे और शुरुआत में मेरी फैमिली मुझे जल्दी उठने के लिए फॉर्स करती थी. चेन्नई में 2.0 ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार पर तमिल भाषा बोलने की भी कोशिश की. बता दें वह दिल्ली के रहने वाले हैं और वह साउथ की भाषा नहीं बोल पाते. इस मौके पर अक्षय कुमार ने तमिल भाषा में लिए भाषण को पढ़ा और कहा कि अगर उनसे गलत उच्चारण हो तो माफ करना. उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय ने 3 घंटे में इस स्पीच को तैयार किया.

2.0 Trailer: 450 या 500 नहीं 600 करोड़ रुपये में बनी है अक्षय कुमार की 2.0, रजनीकांत ने किया खुलासा

2.0 Trailer Review: सेलफोन के खिलाफ एक साइंटिस्ट की जंग है 2.0, अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमा वाटसन हैं सितारे

Tags

Advertisement