Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Padman Poster: अक्षय कुमार की सुपर हीरो फिल्म ‘पैडमैन’ का जबरदस्त पोस्टर रिलीज

Padman Poster: अक्षय कुमार की सुपर हीरो फिल्म ‘पैडमैन’ का जबरदस्त पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार की सुपर हीरो फिल्म 'पैडमैन' का पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अक्षय का आधा चेहरा नजर आ रहा है तो वहीं आधे पोटर में एक हाथ उठा हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्टर पर लिखा है 'सुपर हीरो है ये पगला.' पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा है, 'Launching tomorrow...पैडमैन दो महीने में' इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम का भी जिक्र किया है.

Advertisement
Akshay kumar Padman Poster
  • November 27, 2017 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अक्षय कुमार के फैंस उनकी फिल्मों को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं. हो भी क्यों ना अक्षय की फिल्मों होती भी हैं जरा हटके. फिलहाल इंतजार हैं अक्षय की आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ का जो अगले साल जनवरी में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले अक्षय की इस फिल्म का एक जबदस्त पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अक्षय का आधा चेहरा नजर आ रहा है तो आधे पोटर में एक हाथ उठा हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्टर पर लिखा है ‘सुपर हीरो है ये पगला.’ पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा है, ‘Launching tomorrow…पैडमैन दो महीने में’. इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम का भी जिक्र किया है.

बता दें, पैडमैन’ में अक्षय कुमार महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन बनाते हैं. यह एक बायोपिक फिल्म है जो रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है. उन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई ताकि उन्हें सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन मिल सके. गौरतलब है कि इस फिल्म को पहले 13 अप्रैल 2018 को रिलीज किए जाने की खबर थी लेकिन अब इसे प्री-पोन कर इसकी रिलीज डेट 26 जनवरी कर दी गई है. गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय किसी बायोपिक में काम कर रहे हैं. इससे पहले भी रुस्तम और एयरलिफ्ट जैसी बायोपिक में भी दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था.

फिल्म ‘पैडमैन’ ट्विंकल खन्ना और गौरी शिंदे का प्रॉडक्शन वेंचर है. बता दें इस फिल्म के साथ ही ट्विंकल एक प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है. अक्षय के साथ फिल्म में राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. बता दें हाल ही में अक्षय फिल्म टॉइलेट-एक प्रेम कथा में नजर आए थे, इस फिल्म ने भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

VIDEO: देखिए कैसे शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन को अब्राम खान ने याद दिलाया बचपन

धड़क  का नया पोस्टर रिलीज, श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर का लहंगा-चोली में देसी लुक है Amazing

https://youtu.be/G_qyLs1SJbQ

 

Tags

Advertisement