अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' पाकिस्तान में बैन कर दी गई है. पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अपने ट्रेडिशन और कल्चर के खिलाफ बताते हुए पैडमैन को पाकिस्तान में बैन कर दिया है. वहीं अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद से ही धमाल मचाए हुए है. बॉक्स ऑफिस पर ‘पैडमैन’ का कलेक्शन शुरुआती दो दिनों में कुल 23.94 करोड़ रु. हो चुका है.
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ 9 फरवरी यानि शुक्रवार को ही रिलीज हो गई है. ‘पैडमैन’ को लेकर अक्षय कुमार को चारों ओर से खूब तारीफें मिल रही हैं. इस बीच ‘पैडमैन’ को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ पाकिस्तान में बैन कर दी गई है. जी हां अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ को पाकिस्तान में नहीं दिखाया जाएगा. पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने ‘पैडमैन’ को पाकिस्ताम में बैन करने का फैसला लिया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म को पाकिस्तान में क्यों बैन कर दिया गया है. दरअसल, फिल्म पैडमैन में महिलाओं के पीरियड्स और सैनेटरी पैड के बारे में खुलकर बात की गई हैं. पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने इसे अपने ट्रेडिशन और कल्चर के खिलाफ बताया है और इसी के चलते फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.
बता दें कि ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पैडमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानि शुक्रवार 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 13.68 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरफ बॉक्स ऑफिस पर ‘पैडमैन’ का कलेक्शन शुरुआती दो दिनों में कुल 23.94 करोड़ रु. हो चुका है. अक्षय कुमार से लेकर राधिका आप्टे, सोनम कपूर और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना ने जमकर प्रचार किया.
आर.बाल्की निर्देशित पैडमैन रियल लाइफ हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथनम की कहानी पर आधारित है. जिसका फिल्म में किरदार अक्षय कुमार ने बखुबी निभाया है. अरुणाचलम मुरुगनाथनम ने पैड बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे महिलाओं को कम कीमत पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए गए. उन्होंने भारत में महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सैनिटरी नैपकिन बनाने की शुरुआत की. इसे लेकर उनका काफी विरोध हुआ, कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, मगर वह अपने काम में जुटे रहे.
पद्मावत के बाद अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन Facebook पर लीक, 5 हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं शेयर