बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार अपनी सुपर हिट फिल्म केसरी के बाद जल्द ही निर्देशक जगन शक्ति के फिल्म मिशन मंगल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के निर्मिता खुद अक्षय कुमार के साथ-साथ आर बाल्की, अरुणा भाटिया और अनिल नायडू है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघमों मे दस्तक देने वाली हैं. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच अक्षय कुमार ने एक बार फिर इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म और महिलाओं को लेकर दिल को छू लेने वाली बात कही है.
अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ये एक वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. साथ ही अक्षय ने आगे कहा कि जब समानता की बात होती है, तो महिलाओं या पुरुषों की उन्मुख फिल्मों का कोई उल्लेख नहीं होना चाहिए. अक्षय के अनुसार एक फिल्म को एक फिल्म के रूप में ही माना जाना चाहिए और लिंग पर आधारित नहीं होना चाहिए. फिल्म मिशन मंगल स्टार अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि उनकी यह आगामी फिल्म के हर विषय के लिए ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएंगी.
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि यह एक फिल्म है इस फिल्म को लिंग के तौर पर न देखें फिल्म के तौर पर ही देखें तो ज्यादा अच्छा है. अक्षय ने कहा कि हां बिल्कुल, लेकिन मुझे इस बात से बड़ी चीड़ आती है कि वुमन ओरिएंटेड एक विषय है. ये वुमन ओरिएंटेड क्या होता है ? जब हम कहते हैं कि हम सब एक समान हैं, तो महिला उन्मुख या पुरुष उन्मुख नहीं होना चाहिए, यह सिर्फ एक फिल्म होनी चाहिए. यह बात है जो मैं इस फिल्म को लेकर महसूस करता हूं.
अक्षय ने यह भी कहा किया कि मिशन मंगल बनाने का विचार बच्चों के बीच वैज्ञानिकों के पेशे को बढ़ावा देना भी है. अक्षय ने बताया कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को वैज्ञानिक क्षेत्र में ले जाना चाहते हैं. साथ ही अक्षय कुमार ने आगे बताया कि मिशन मंगल को 450 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जो कई देशों की फिल्मों की तुलना में काफी कम है. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर औ गानों को फैंस ने काफी पसंद किया है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…