Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay kumar Movie Bachchan Pandey First Look Social Celeb Reaction: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले- अरे, ये तो कमाल हो गया, चांदनी चौक का चेन्नई से मिलन हो गया

Akshay kumar Movie Bachchan Pandey First Look Social Celeb Reaction: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले- अरे, ये तो कमाल हो गया, चांदनी चौक का चेन्नई से मिलन हो गया

Akshay kumar Movie Bachchan Pandey First Look Social Celeb Reaction: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. इस लुक में वह ब्लैक लूंगी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.

Advertisement
Akshay-kumar-Movie-Bachchan
  • July 26, 2019 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फिल्म बच्चन पांडे का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म से पहला लुक सामने आया है. पहले लुक में अक्षय कुमार बेहद ही  शानदार लग रहे हैं. इस लुक को देखने के बाद आप एक बार फिर से अक्षय कुमार के दीवाने हो जाएंगे. सोशल मीडिया-मीडिया अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर्स ले लिखा कि अक्षय का ये अवतार एकदम फाडू है. वही कई लोगों ने इस फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर से तुलना की है. 

आकाश नाम के यूजर्स ने लिखा कि अक्षय कुमार का बच्चन पांडे का लुक काफी पसंद किया जा रहा था. इस लुक के बारे में लिखते हुए उन्होंने लिखा कि बहुत हार्ड लिखा. इसके अलावा रोहित नाम के दर्शक ने लिखा कि ये बच्चन बेहद ही आउट स्टैंडिंग है. रुचिका खैर नाम की यूजर ने लिखा कि अक्षय हमेशा नए अवतार में ही आते हैं. बता दें कि ये फिल्म अगले साल यानी 2020 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/B0XkaPaHRH8/

 

अक्षक्ष कुमार हाल ही में फिल्म केसरी फिल्म में नजर आए थे. इसके अलावा इनकी अगली फिल्म मिशन मंगल है जो इस स्वंतत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज को रिलीज हो होगी. इसके अलावा वह फिल्म हाउसफुल 4 और सूर्यवंशी में आपको देखने को मिलेंगी. वही मिशन मंगल में देखना होगा कि अक्षय दर्शकों के दिलों पर कितना राज कर पाते हैं. इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. 

Bachchan Pandey Vs Lal Singh Chaddha Christmas 2020: बॉक्स ऑफिस महामुकाबला, 2020 क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की होगी भिड़ंत

Akshay kumar Movie Bachchan Pandey First Look Social Celeb Reaction: साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक देख फैन्स बोले- अरे, ये तो कमाल हो गया, चांदनी चौक का चेन्नई से मिलन हो गया

Tags

Advertisement