बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का आज दूसरा गाना ‘चढ गई है’ रिलीज हुआ है. ‘चढ गई है’ अक्षय कुमार पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. ‘चढ गई है’ में अक्षय कुमार जबरदस्त डांस कर रहे हैं. ‘चढ गई है’ गाने के म्यूजिक कंपोजर सचिन–जिगर है. गाने को विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है. गाने में मौनी रॉय बंगाली लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गाना में अक्षय कुमार देसी लुक में नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय टल्ली होकर झुमते नजर आ रहे हैं. वहीं उन्हें मौनी रॉय उन्हें रोकती नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है.
बता दें कि गाने रिलीज होने से एक दिन पहले ‘चढ गई है’ टीजर पोस्टर रिलीज किया गया था. टीजर पोस्टर में अक्षय कुमार सरदार बने नजर आ रहे हैं. गोल्ड फिल्म के इस दूसरे गाने के बारे में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी. इससे पहले गोल्ड फिल्म का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज किया गया था. गाने में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांस करते नजर आ रहे थे.
इससे पहले गाने के अलावा फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर रिलीज किये जा चुके हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी टीम को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए मेहनत करते नजर आएं हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे तपन दास के जीवन पर आधारित है. तपन दास ने ही ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था.
गोल्ड फिल्म से मौनी रॉय अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. गोल्ड में मौनी रॉय और अक्षय कुमार के अलावा कुणाल खेमू, अमित सिद्ध, वीनित सिंह, सन्नी कौशल, और निक्कीता दत्ता नजर आएंगी. गोल्ड फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.
Gold Chad Gayi Hai Song: गोल्ड के गाने चढ़ गई है के टीजर में टल्ली होकर झूमते दिखे अक्षय कुमार
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…