Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब सऊदी अरब में चमकेगी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड, भारत की पहली फिल्म जो UAE में हुई रिलीज

अब सऊदी अरब में चमकेगी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड, भारत की पहली फिल्म जो UAE में हुई रिलीज

gold film in saudi arabia: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि रीमा कागती द्वारा निर्देशित गोल्ड भारत की पहली फिल्म है जो गुरुवार को सऊदी अरब के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Advertisement
gold become india first film release in saudi arabia UAE
  • August 30, 2018 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड बॉलीवुड व भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो सऊदी अरब में रिलीज हुई. बता दें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की ये 9वीं फिल्म थी जिसने यह रिकॉर्ड शामिल किया.

अक्षय कुमार के नाम कई रिकॉर्ड शामिल है. अब सऊदी अरब में रिलीज होने वाली गोल्ड ने उनके नाम एक रिकॉर्ड और कायम कर दिया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि गोल्ड पहली बॉलीवुड फिल्म है जो सऊदी अरब में रिलीज होने हुई है. इसका मतलब यह हुआ कि तेल वालों के देश में लोग अब सोने का खेल देखेंगे.

बता दें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड स्वतंत्रता के बाद 1948 में लंदन ओलंपिक खेलों में जीते गोल्ड मेडल की कहानी है. यह कहानी हॉकी पर आधारित है. जिसमें पहली बार टीवी की नागिन कही जाने वाली मौनी रॉय ने फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है. गोल्ड ने भारत में 102 करोड़ 45 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

100 करोड़ी गोल्ड के बाद अक्षय कुमार का वायरल हुआ ये वीडियो, फिटनेस को लेकर दिखा भरपूर जज्बा

करिश्मा, करीना कपूर के साथ शर्मिला टैगोर ने शाहरुख खान की बनाई शाम

Tags

Advertisement