बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी स्टारर फिल्म मिशन मंगल का नया पोस्टर जारी किया गया है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के नए पोस्टर के साथ ही मिशन मंगल के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का ट्रेलर गुरुवार 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. फिल्म मिशन मंगल में कीर्ति कुल्हारी और साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में मिशन मंगल का टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त 2020 में रिलीज होगी.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के फिल्म मिशन मंगल का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मिशन मंगल के ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का धमाकेदार ट्रेलर दो दिन बाद 18 जुलाई 2019 को रिलीज किया जाएगा.. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं.
फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार एक वैज्ञानिक का रोल प्ले कर रहे, उनके किरदार का नाम राकेश धवन है. अक्षय एक वैज्ञानिकों की टीम को नेतृत्व करते नजर आएंगे. वहीं फिल्म में विद्या बालन भी एक साइंटिस्ट के रोल में ही नजर आएंगी, जिनके किरदार का नाम तारा शिंदे है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…