Akshay Kumar Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू और शरमन जोशी स्टारर फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म 2014 के मंगल ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) भारत के मंगलयान अंतरिक्ष मिशन पर आधारित है. अक्षय कुमार और विद्या बालन 11 साल बाद मिशन मंगल के जरिए एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी स्टारर फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म अगले साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार अपनी और एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्म रिलीज करेंगे. आर. बाल्की और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस फिल्म का डायरेक्शन जगन शक्ति कर रहे हैं. फिल्म मिशन मंगल 2014 के मंगल ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) उर्फ भारत के मंगलयान अंतरिक्ष मिशन पर आधारित है, जो भारत की एक बड़ी सफलता थी.
अक्षय कुमार और विद्या बालन 11 साल बाद एक दूसरे के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है. दोनों आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया में साथ नजर आए थे. इससे पहने दोनों हे बेबी में साथ काम कर चुके है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा सातवीं बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आएंगी. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. फिल्म में तापसी पन्नू भी अक्षय कुमार के मिशन के साथ जुड़ने जा रही है.
तापसी पन्नू इससे पहले बेबी और नाम शबाना में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी है. फिल्म में विद्या बालन वैज्ञानिकों की टीम की लीडर के रुप में नजर आएंगी. अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ साथ फिल्म के बाकी किरदार भी आर. बाल्की के साथ भारत के इस सफलता पूर्वक मिशन के साथ जुड़ने के लिए बेहद खुश हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरु हो जाएगी. अक्षय कुमार फिलहाल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपनी फिल्म 2.0 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 29 नवंबर को दर्शकों के सामने होगी.
A powerful true story of ordinary people with extraordinary dreams, on an unheard of mission to achieve the impossible. #MissionMangal will come alive on 15th August, 2019. See you at the theaters. @foxstarhindi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 13, 2018
This Independence Day, make space for the story that will make every Indian proud! #MissionMangal, starring @akshaykumar @vidya_balan @sonakshisinha @thesharmanjoshi@taapsee @menenNithya @KirtiKulhari and directed by Jagan Shakti, releases on Aug 15, 2019!#CapeOfGoodFilms https://t.co/bit25hMLs0
— Star Studios (@starstudios_) November 13, 2018
Release date finalised… Akshay Kumar, R Balki and Fox Star Studios to release #MissionMangal on 15 Aug 2019… Directed by Jagan Shakti… #IndependenceDayWeekend pic.twitter.com/NSPiMhl51j
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 13, 2018