बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट का खुलासा ट्विटर पर कर दिया है. सूर्यशंवी स्टार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज होगी. गुरुवार दोपहर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि उनके करियर की खास फिल्म मिशन मंगल अगले महीने 15 अगस्त को ही रिलीज होगी. मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी मंगलयान पर आधारित यह इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ निभा रही हैं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी.
मूवी क्रिटिक तरन आदर्श ने भी अक्षय कुमार के ट्वीट को रीट्वीट कर मिशन मंगल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया. मिशन मंगल फिल्म का निर्देशन जगन सिंह कर रहे हैं और आर. बाल्की एवं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. आर बालकी की फिल्म पैडमैन में भी अक्षय कुमार काम कर चुके हैं जोकि सुपरहिट फिल्म थी. मिशन मंगल भारत के द्वारा प्रक्षेपित मंगलयान पर आधारित है. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा.
आपको बता दूं कि मिशन मंगल की कहानी साजिद-फरहाद की जोड़ी ने लिखी है. इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन के की है और म्यूजिक दिया है ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान ने. एंशनी मिशन मंगल के एडिटर हैं. अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और विद्या बालन समेत अन्य फेमस कलालारों से सजी इस फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स ने खरीद लिए हैं और इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी.
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…