Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को होगी रिलीज, बॉलीवुड के खिलाड़ी ने इस मूवी में काम करने की बताई ये वजह

Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को होगी रिलीज, बॉलीवुड के खिलाड़ी ने इस मूवी में काम करने की बताई ये वजह

Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट का खुलासा ट्विटर पर कर दिया है. अक्षय की फिल्म मिशन मंगल को स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Mission Mangal Release Date
  • July 4, 2019 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Akshay Kumar Film Mission Mangal Release Date: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म मिशन मंगल की रिलीज डेट का खुलासा ट्विटर पर कर दिया है. सूर्यशंवी स्टार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज होगी. गुरुवार दोपहर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि उनके करियर की खास फिल्म मिशन मंगल अगले महीने 15 अगस्त को ही रिलीज होगी. मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी मंगलयान पर आधारित यह इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ निभा रही हैं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी.

मूवी क्रिटिक तरन आदर्श ने भी अक्षय कुमार के ट्वीट को रीट्वीट कर मिशन मंगल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया. मिशन मंगल फिल्म का निर्देशन जगन सिंह कर रहे हैं और आर. बाल्की एवं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. आर बालकी की फिल्म पैडमैन में भी अक्षय कुमार काम कर चुके हैं जोकि सुपरहिट फिल्म थी. मिशन मंगल भारत के द्वारा प्रक्षेपित मंगलयान पर आधारित है. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा.

आपको बता दूं कि मिशन मंगल की कहानी साजिद-फरहाद की जोड़ी ने लिखी है.  इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी रवि वर्मन के की है और म्यूजिक दिया है ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान ने. एंशनी मिशन मंगल के एडिटर हैं. अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और विद्या बालन समेत अन्य फेमस कलालारों से सजी इस फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स ने खरीद लिए हैं और इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी. 


Salman Khan Alia Bhatt Inshallah: हाई लेवल सिक्योरिटी के बीच होगी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही सलमान खान – आलिया भट्ट की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग!

Mahie Gill Live In Partner, Boyfriend Unmarried Daughter Social Media Reaction: कुंवारी मां बनने पर सोशल मीडिया पर माही गिल को करना पड़ रहा है इन बातों का सामना

Tags

Advertisement