Akshay Kumar Mission Mangal अक्षय कुमार ने फिल्म मिशन मंगल का भी ऐलान किया. साथ ही पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट भी जारी की. इसी विषय पर आधारित आमिर खान के भांझे इमरान खान की फिल्म मार्स मिशन भी पहले सामने आ चुकी हैं. इस शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स : कीप वॉकिंग इंडिया’ के साथ इमरान खान ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों बेशक सूर्यवंशी फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हो लेकिन हाल में ही उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल का भी ऐलान किया. साथ ही पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट भी जारी की. मिशन मंगल अंतरिक्ष, वैज्ञानिकों और नए नए अविष्कारों से जुड़ी होगी. आपको बता दें इसी विषय पर आधारित आमिर खान के भांझे इमरान खान की फिल्म मार्स मिशन भी पहले सामने आ चुकी हैं.
इमरान खान ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू एक शॉर्ट फिल्म ‘मिशन मार्स : कीप वॉकिंग इंडिया’ के साथ किया था. अगर आप अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे और आप भी इंडिया के मंगलयान से जुड़ी फिल्म देखना चाहते हैं तो मिशन मार्स कीप वॉकिंग इंडिया को देख सकते हैं. ये शॉर्ट फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन (मंगलयान) के दौरान कंट्रोल रूम के उन 25 मिनटों की बेचैनी और खुशी को दर्शाती है. इस फिल्म में मंगलयान के ठीक पहले 32 महीनों की कड़ी मेहनत को दर्शाया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=aIAq9UEPSWU&fbclid=IwAR0mULmxGBsAb15uB-4_VARVkraAkIwftnHHeH4Jy4gnoalgNxC8Bk2KtQQ
ये फिल्म भारत के ऐतिहासिक मिशन मंगलयान पर आधारित थीं. इंडिया ने 2014 में मंगलयान मिशन को बखूबी पूरा किया. इमरान खान ने इसी शॉर्ट फिल्म से डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू किया. ये शॉर्ट फिल्म पिछले साल रिलीज की गई थी. कुल 23.53 सेकेंड की इस फिल्म को करण जौहर की कंपनी ‘धर्मा 2.0’ ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को जॉनी वॉकर- द जर्नी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.
A story of underdogs who took India to Mars. #MissionMangal,the true story of India’s #SpaceMission to Mars,coming on Aug 15,2019!@taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @FoxStarHindi #CapeOfGoodFilms #HopePictures @isro pic.twitter.com/zieKNW00Rf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2019
गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो का उपग्रह मंगलयान मंगल ग्रह की अंडाकार कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया. मार्स ऑर्बिटर मिशन की शुरुआत हुई 5 नवंबर 2013 को हुई जब श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट ने उड़ान भरी. 22 सितंबर को मंगलयान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया. इसी के साथ भारत ने ये एतिहासिक पल को कायम किया.