बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः अक्षय कुमार और उनकी टीम ने अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल की शूटिंग की शुरू कर दी. जिसके लिए कल शाम उनकी पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, किर्ती कुल्हारी के अलावा शरमन जोशी भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा.
रिलीज से पहले ही विवादों में आई यह फिल्म भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी एमओएम पर आधारित है. 2019 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में नजर आ सकते है. दरअसल फिल्म यूएस बेस्ड निर्माता राधा भारद्वाज ने इस फिल्म के निर्माताओं पर साहित्य चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस फिल्म की लिपि उनकी है जिसे चोरी किया गया है उनका कहना है कि निर्माताओं पर साहित्य चोरी के लिए कार्रवाई होनी चाहिए.
2019 में आने वाली इस फिल्म निर्देशन जगन सिंह कर रहे हैं और आर बाल्की इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. आर बालकी की फिल्म पैडमैन में भी अक्षय कुमार काम कर चुके हैं जोकि सुपर डूपर हिट साबित हुई थी. मिशन मंगल भारत के द्वारा प्रक्षेपित मंगलयान पर आधारित है. हाल ही में इस फिल्म के सेट से तापसी पन्नू ने अपनी फोटो सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर की थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फोटो के साथ तापसी ने लिखा था उनके कैरेक्टर का नाम क्रितिका अग्रवाल है जिसको नेविगेशन और संचार विभाग संभालना है.
2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…