बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म 22 मई 2020 रिलीज होगी. यानी की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं, क्योंकि 23 मई को इद है और 22 मई को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसका मतलब साफ है कि इस ईद सलमान खान के जगह अक्षय कुमार ने ले ली है. आज ही सलमान खान ने भी ट्वीट कर बताया था कि उनकी आने वाली फिल्म इंशाहअल्लाह ईद रिलीज नहीं होगी.
हालांकि उन्होंने ये भी बताया था कि कोई और फिल्म रिलीज होगी. उन्होंने साफ तो नहीं किया था लेकिन इस खबर से साफ हो गया है कि सलमान खान के बदले इस ईद अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. रिलीज डेट आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन आने लगे है. एक तरफ सलमान के फैन्स काफी नाराज हो रहे हैं कि सलमान के बदले कोई और कैसे फिल्म रिलीज कर सकता है. तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय के फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
बता दें इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसमें अक्षय कुमार का लुक सामने आया था. पोस्टर देखकर फैन्स ने काफी अच्छे रेसपॉन्स दिए थे. लेकिन देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार सलमान खान की जगह ले पाएंगे. क्योंकि सलमान खान ने बताया था कि ईद इंशाहअल्लाह रिलीज नहीं होगी, लेकिन इसके बदले कुछ और लेकर आने वाले हैं, अबतक सलमान खान ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. उससे पहले ही लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज डेट आ गई.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…