Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Laxmmi Bomb Film Released Date: इस ईद सलमान खान नहीं अक्षय कुमार आएंगे सिनेमाघरों में नजर, लक्ष्मी बॉम्ब से मचाएंगे धमाल

Akshay Kumar Laxmmi Bomb Film Released Date: इस ईद सलमान खान नहीं अक्षय कुमार आएंगे सिनेमाघरों में नजर, लक्ष्मी बॉम्ब से मचाएंगे धमाल

Akshay Kumar Laxmmi Bomb Film Released Date: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म 22 मई 2020 रिलीज होगी. यानी की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं, क्योंकि 23 मई को इद है और 22 मई को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसका मतलब साफ है कि इस ईद सलमान खान के जगह अक्षय कुमार ने ले ली है.

Advertisement
  • August 26, 2019 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म 22 मई 2020 रिलीज होगी. यानी की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही हैं, क्योंकि 23 मई को इद है और 22 मई को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इसका मतलब साफ है कि इस ईद सलमान खान के जगह अक्षय कुमार ने ले ली है. आज ही सलमान खान ने भी ट्वीट कर बताया था कि उनकी आने वाली फिल्म इंशाहअल्लाह ईद रिलीज नहीं होगी.

हालांकि उन्होंने ये भी बताया था कि कोई और फिल्म रिलीज होगी. उन्होंने साफ तो नहीं किया था लेकिन इस खबर से साफ हो गया है कि सलमान खान के बदले इस ईद अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. रिलीज डेट आने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन आने लगे है. एक तरफ सलमान के फैन्स काफी नाराज हो रहे हैं कि सलमान के बदले कोई और कैसे फिल्म रिलीज कर सकता है. तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय के फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. 

बता दें इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसमें अक्षय कुमार का लुक सामने आया था. पोस्टर देखकर फैन्स ने काफी अच्छे रेसपॉन्स दिए थे. लेकिन देखना ये है कि क्या अक्षय कुमार सलमान खान की जगह ले पाएंगे. क्योंकि सलमान खान ने बताया था कि ईद इंशाहअल्लाह रिलीज नहीं होगी, लेकिन इसके बदले कुछ और लेकर आने वाले हैं, अबतक सलमान खान ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. उससे पहले ही लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज डेट आ गई. 

The Zoya Factor Film Trailer Release Date: द जोया फैक्टर ट्रेलर कल होगा रिलीज, मोशन पोस्टर में देवी के अवतार में नजर आईं सोनम कपूर

Ananya Panday Ishaan Khatter Upcoming Movie: अली अब्बास जफर की अगली फिल्म काली पिली में नजर आएगी अनन्या पांडे और इशान खट्टर की जोड़ी!

Tags

Advertisement