Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Laxmmi Bomb First Look: कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम से अक्षय कुमार का बेहद दमदार फर्स्ट लुक रिवील

Akshay Kumar Laxmmi Bomb First Look: कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम से अक्षय कुमार का बेहद दमदार फर्स्ट लुक रिवील

Akshay Kumar Laxmmi Bomb First Look: तमिल फिल्म कंचना (Kanchana) की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम (Laaxmi Bomb) से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है. फिल्म लक्ष्मी बम से अक्षय कुमार को जो लुक सामने आया है वो बेहद दमदार है. लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम अगले साल 5 जून 2020 को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
akshay kumar first look revealed from his movie laaxmi bomb hindi remake of kanchana
  • May 18, 2019 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तमिल फिल्म कंचना (Kanchana) की हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक रिवील हुआ है. फिल्म लक्ष्मी बम से अक्षय कुमार को जो लुक सामने आया है वो बेहद दमदार है. लक्ष्मी बम के इस लुक पोस्टर में अक्षय कुमार आंखों में सुरमा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम अगले साल 5 जून 2020 को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म लक्ष्मी बम का फर्स्ट लुक पोस्टर खुद अक्षय कुमार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस फोटो में अक्षय कुमार बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार मार्कर से आंखों में काजल लगाते दिख रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार लड़कियों की तरह लुक देते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार का चेहरा नजर आ रहा है. 

इससे पहले फिल्म लक्ष्मी बम के सेट से शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार के कुछ वीडियो भी लीक हुए थे, जिसमें अक्षय कुमार प्रिंटेड नीली शर्ट पहने दिख रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार मूंछों के दमदार दिख रहे हैं.कुछ दिनों पहले अक्षय ने इसी तरह के लुक में एक वीडियो शेयर किया था, जबकि वह एक आवारा कुत्ते को खाना खिलाते हुए देखा गया था. लक्ष्मी बम एक हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म के निर्मिता शबीना खान और तुषार कपूर हैं. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम में हॉरर कॉमेडी का लड़का देखने का मिला है.

Akshay Kumar Laaxmi Bomb Look Leaked: कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी बम की शूटिंग के दौरान सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का दमदार लुक, देखें वीडियो

Akshay Kumar Bhool Bhulaiyaa Sequel: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया का जल्द बनेगा सीक्वल, फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

 

Tags

Advertisement