Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumar Kesari Making Part 2: केसरी रिलीज से बाद अक्षय कुमार ने फिल्म का दूसरा मेकिंग वीडियो किया शेयर

Kumar Kesari Making Part 2: केसरी रिलीज से बाद अक्षय कुमार ने फिल्म का दूसरा मेकिंग वीडियो किया शेयर

Akshay Kumar Kesari Making Part 2: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी रिलीज हो चुकी है. इसी बीच अक्षय कुमार फिल्म से जुडी वीडियो अपने ट्विटर पर षेयर कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो फिल्म की मेकिंग से जुड़े हुए हैं.

Advertisement
  • March 26, 2019 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी रिलीज हो चुकी है. इतना ही नहीं रिलीज के बाद से ही फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और अब तक फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई कर अपना खाता खोला था और अब भी फिल्म के कमाई की रफ्तार जारी है. इसी बीच अक्षय कुमार फिल्म से जुडी वीडियो अपने ट्विटर पर षेयर कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो फिल्म की मेकिंग से जुड़े हुए हैं. जी हां, अक्षय कुमार फिल्म मेकिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कैसे फिल्म के पहले सीन की शुरूआत की गई थी. साथ ही किस तरह से फिल्म में एक्शन को शूट किया गया था. किस तरह क्रू मेंबर्स ने फिल्म में अपना योगदान और मेहनत दी है. 

https://twitter.com/akshaykumar/status/1110458968755724289

इसके अलावा किस तरह से फिल्म निर्देशक ने एक-एक शोट को समझाया और किस तरह से कैमरा एंगल को बनाया और उसमें सीन के हिसाब से बदलाव किया गया. किस तरह एक्शन सीन को शूट किया गया है.

https://www.instagram.com/p/BvQkWbXn3J7/

वीडियो में अक्षय कुमार ने बतया कि जहां शूटिंग की गई थी वहां सात कैमरे लगाए गए थे. हर एंगल को शूट किया गया था. अक्षय कुमार ने आगे बताया कि जिस सेट को बनाने में इतना लंबा समय लगा था वो शूटिंग के दौरान एक धमाके में कैसे ध्वस्त हो गया. 

https://www.instagram.com/p/BvOMC8IHUKY/

साथ निर्देशक ने बताया कि एक सीन को खत्म करने के लिए उनको 10 से 12 दिन का समय लगता था. करिब 4 महिन तक वहीं रहना हर किसी के लिए मुश्किल बनाई हुई थी. उस जगह से जुड़ाव होने लगा था. आखिम में जब शूटिंग खत्म कर के उस जगह को हटाया गया तब सभी की आखों में आंसू थे. 

https://www.instagram.com/p/BvMF5JRnPuB/

इसके बाद अक्षय कुमार ने उन सभी लोगों का धन्यवाद बोला जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया है. अपनी मेहनत और अपनी लगन से इस फिल्म को हिट करने में कोई कमी या कसर नहीं छोड़ी. 

https://www.instagram.com/p/BvD4JiJHr4N/

बता दें कि हर तरह के खतरे का सामना करते हुए फिल्म की टीम ने किय तरह इस फिल्म के एक-एक सीन को बखूबी से दर्शकों के सामने रखा है. वहीं इससे पहले भी अक्षय कुमार ने एक वीडियो शोयर किया था, जो फिल्म की मेकिंग को लेकर ही था.

https://www.instagram.com/p/BvB9mljHanc/

https://www.instagram.com/p/Bu-lgpSHdes/

https://www.instagram.com/p/Bu3E8LJnOUv/

Kesari Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की केसरी छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है 10 करोड़ की कमाई

Kareena Kapoor Khan Akshay Kumar Good News: गुड न्यूज में बिपाशा बसु-डिनों मोरिया के पंजाबी गाने के रीमेक का होगा धमाल, अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर करेंगी डांस

Tags

Advertisement