बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की झलक अब से कुछ ही देर में सामने आ जाएगी. इस टीजर वीडियो में अक्षय कुमार के दमदार लुक के साथ साथ सारागढ़ी की वो लड़ाई देखने को मिलेगी जिसे दर्शक देखने के लिए बेताब हैं. फिलहाल अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना एक और लुक शेयर कर दिया है. केसरी के इस दमदार लुक में अक्षय कुमार पीले रंग की पगड़ी पहने हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं.अक्षय कुमार का ये अंदाज देख फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है.
अक्षय कुमार ने अपने इस लुक के साथ लिखा है, ‘आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा वो मेरा लहू भी केसरी, और मेरा जवाब भी केसरी. अक्षय कुमार की फिल्म का ये डायलॉग सुन कर आप में भी जोश पैदा हो गया होगा. खैर अक्षय कुमार के केसरी लुक ने फैंस को एक बार फिर से उत्साहित कर दिया है. आपको बता दें अक्षय कुमार के साथ केसरी में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर परिणीति भी खासा उत्साहित हैं.
21 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज होने जा रही है. केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं वहीं अक्षय कुमार और करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें 21 फरवरी को फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज होगा, जिसका इंतजार अक्षय कुमार के फैंस को है. खैर फिलहाल इंतजार है केसरी की उस झलक का जो आज यानि मंगलवार को अक्षय कुमार दिखाेंगे.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…