Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Karan Kapadia Debut Film Blank: पत्नी ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ब्लैंक के लिए अक्षय कुमार ने की स्पेशल गाने की शूटिंग

Akshay Kumar Karan Kapadia Debut Film Blank: पत्नी ट्विंकल खन्ना के भाई करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ब्लैंक के लिए अक्षय कुमार ने की स्पेशल गाने की शूटिंग

Akshay Kumar Karan Kapadia Debut Film Blank: अक्षय कुमार के साले और ट्विंकल खन्ना के मौसेरे भाई करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में करण के साथ सनी देओल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अक्षय ने एक स्पेशल गाने को शूट किया है.

Advertisement
  • April 9, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने साले और ट्विंकल के मौसेरे भाई करण कपाड़िया की पहली फिल्म ब्लैंक के लिए एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है. इस गाने को बी प्रोक ने गाया है और अरको द्वारा लिखा गया है. इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी में अपनी आवाज दे चुके हैं. वहीं इस खबर की पुष्टि करते हुए अक्षय कुमार ने एक अखबार को बताया कि वे अपने साले करण कपाड़िया की नई फिल्म के लिए उनका साथ देना पसंद करेंगे. अक्षय कुमार ने कहा कि करण ने अपनी शुरुआत के लिए एक सही रास्ता चुना है और मुझे उन पर बहुत गर्व है. करण के साथ इस गाने को करना मेरा उन्हें शुभकामनाएं देने का एक तरीका है.

करण कपाड़िया अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के मौसेरे भाई हैं. केसरी स्टारर अक्षय कुमार ने अपने साले की काफी तारीफ की और कहा कि उसके पास एक अच्छे एक्टर बनने की काबिलियत है. अक्षय कुमार ने कहा कि करण के अंदर एक्टिंग की अच्छी पकड़ है. मैंने करन को पहली बार एक शॉर्ट फिल्म क्रेस्केंडो में देखा था जो करन ने साल 2014 की थी. ये शॉर्ट फिल्म को कान फिल्म महोत्सव में भी चुनी गई थी. फिल्म ब्लैंक के जरिए करण अभिनय और प्रदर्शन के मामले में कई पायदान चढ़ गए.

वहीं जब पिछले हफ्ते इस फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, तब अक्षय कुमार ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था कि हमने देखा है उस छोटे से बच्चे को जवान होते हुए और एब एर बड़ा आदमी बनते हुए देख रहे हैं. करण कपाड़िया की पहली फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर शेयर कर काफी खुश हूं. 

बता दें ति बेहजाद खम्बाटा द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लैंक में सनी देओल एक इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही करण कपाड़िया एक ह्यूमन बम का किसदार निभाएंगे, जो कि बम ब्लास्ट के लिए निकलता है लेकिन किसी हादसा होने के चलते उसकी याददास्त चली जाती है. साथ ही बता दें निशांत पिट्टी, श्रीकांत भासी, विशाल राणा, टोनी डिसूजा एंड पिक्चर्स के द्वारा प्रोड्यूस की जा रही ये फिल्म 3 मई 2019 को रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/Bv_bxhIHFJs/

https://www.instagram.com/p/Bv5rWfqH2Kc/

https://www.instagram.com/p/Bv6WZcjHqj5/

Blank Movie Trailer Social Media Reaction: सनी देओल और करण कपाड़िया की ब्लैंक का ट्रेलर देख सेलेब्स से लेकर फैंस ने कहा – फिल्म के लिए 3 मई का बेसब्री से है इंतजार

Blank Movie Trailer Released watch Video: करण कपाड़िया -सनी देओल के जबरदस्त एक्शन के साथ ब्लैंक का दमदार ट्रेलर रिलीज

Tags

Advertisement