मुंबई: हाउसफुल फिल्म के पहले पार्ट ने ही लोगों का दिल जीत लिया था। यहीं कारण है कि अब तक इस फिल्म के सीक्वल बनते जा रहे हैं। जी हाँ! बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में हाउसफुल अपने अगले पार्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर […]
मुंबई: हाउसफुल फिल्म के पहले पार्ट ने ही लोगों का दिल जीत लिया था। यहीं कारण है कि अब तक इस फिल्म के सीक्वल बनते जा रहे हैं। जी हाँ! बॉलीवुड की सफल फ्रेंचाइजी में हाउसफुल अपने अगले पार्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब दर्शकों के लिए गुड न्यूज़ है। खबर है कि मेकर्स हाउसफुल 5 लेकर जल्द हाजिर होंगे।
खबरों के अनुसार हाउसफुल 5 पर काम शुरू हो गया है। साजिद नाडियावाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी अक्षय कुमार की जबरदस्त कॉमेडी के लिए मशहूर है। ऐसे में अक्षय के फैंस हाउसफुल के अगले पार्ट को लेकर बेहद उत्सुक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 के लिए तैयारी करना शुरू कर दी है। इस बार भी फिल्म का शीर्षक हाउसफुल ही रहने वाला है। मेकर्स अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट पर तैयारियां कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है।
साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 का ऐलान 26 नवंबर 2019 में ही कर दिया था। इसी वक्त हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी। लंबे समय तक फिल्म को लेकर कोई जानकरी नहीं मिली। लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही हैं कि मेकर्स जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। साल 2010 में अक्षय और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म की शुरआत की थी। तब फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान कर रहे थे। इसके बाद 2012 और 2016 में साजिद खान के निर्देशन में ही हाउसफुल 2 और 3 रिलीज हुई , जिसे ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साल 2019 में हाउसफुल 4 आई, जिसने क्रिटिसिजम के बावजूद बॉक्सऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव