Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद अब टॉयलेट 2 की बारी, जुलाई को होगी रिलीज

अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा के बाद अब टॉयलेट 2 की बारी, जुलाई को होगी रिलीज

2017 में आई अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा सुपरहिट थी. लेकिन अक्षय अब टॉयलेट पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं. अक्षय के मुताबिक उन्होंने पहली फिल्म की पूरी कथा अभी बाकी हैं और टॉयलेट 2 के जरिए अब वह पूरे देश को बदलने आ रहे हैं. अक्षय की टॉयलेट पार्ट 2 जुलाई को रिलीज हो रही हैं.

Advertisement
AKSHAY KUMAR IS BACK WITH TOILET 2
  • June 30, 2018 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. पहली सफलता के बाद अक्षय अब टॉयलेट 2 लेकर आ रहे हैं जो अगले महीने जुलाई को रिलीज हो रही है. खुद अक्षय ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. अक्षय ने ट्वीट कर कहा- टॉयलेट तो बना लिया पर कथा अभी बाकी है. मैं लेकर आ रहा हूं टॉयलेट पार्ट 2. 

अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की टॉयलेट: एक प्रेम कथा सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म हैं. गावं में महिलाओं को शौच के लिए दूर दराज के इलाकों और सुबह जल्दी उठकर खेतों में जाने से बिमारियों का सामना करना पड़ता है. देश में आज भी कई गावं और शहरों में ़टॉयलेट न होने की वजह से कई लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं.

इसी को देखते हुए अक्षय कुमार ने टॉयलेट फिल्म बनाने की सोची. टॉयलेट: एक प्रेम कथा का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. फिल्‍म ग्रामीण इलाकों में स्‍वच्‍छता के महत्‍व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. फिल्‍म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान से प्रेरित है जो 11 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 13.10 करोड़ की कमाई की थी. टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्म अक्षय कुमार की 9 वीं सबसे बड़ी हिट फिल्मों से एक है. फिल्म ने भारत में 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और अक्षय कुमार की उच्चतम कमाई वाली फिल्म के रूप में उभरी. अब टॉयलेट पार्ट 2 के जरिेए एक बार फिर अक्षय पूरे देश को बदलने निकल पड़े हैं. इस बार अक्षय अपनी अधूरी कथा को पूरी करेंगे.

Gold Trailer Akshay Kumar: गोल्ड में पहली बार बंगाली बाबू बने अक्षय कुमार, हिंदी संवादों के बीच दिखी बंगाली बोली

Gold Trailer review: अक्षय कुमार की गोल्ड शाहरुख खान की चक दे इंडिया को दे पाएगी मात? ट्रेलर में दिखी ये खामी

Tags

Advertisement