Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar In Simmba: रणवीर सिंह की सिंबा में अक्षय कुमार करेंगे कैमियो, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

Akshay Kumar In Simmba: रणवीर सिंह की सिंबा में अक्षय कुमार करेंगे कैमियो, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

Akshay Kumar In Simmba: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा इस शुक्रवार 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और डांस से भरपूर है. इसी के साथ फिल्म में अजय देवगन और गोलमाल की टीम भी नजर आएंगी. इसके अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी फिल्म में एक स्पेशल रोल है.

Advertisement
akshay kumar has a cameo in rohit shetty's simmba, know details
  • December 27, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा स्टारर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. अजय देवगन और गोलमाल टीम के कैमियो के साथ, रोहित शेट्टी दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर रहे है. लेकिन फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार की भी स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलेगी. हालांकि, फिल्म में अक्षय कुमार का स्पेशल रोल ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी कुमार सिम्बा में रोहित शेट्टी के साथ अपनी अगली फिल्म के लुक भी लॉन्च करेंगे.

फिल्म के आखिर में दर्शकों को अक्षय कुमार का इंस्पेक्टर सूर्यवंशी का रूप देखने को मिलेगा. जी हां, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म का नाम सूर्यवंशी है जिसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल 2019 में शुरु होगी. फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री से न केवल दर्शकों के बीच क्रेज बढ़ेगा, साथ ही एक बार फिर फैन्स अक्षय कुमार को पुलिस के रोल में कॉमेडी और एक्शन करते देख पाएंगे. वहीं अक्षय कुमार अगले साल हाउसफुल 4, केसरी, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, रितेश देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा के साथ केसरी और गुड न्यूज में करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे. सिंबा की कहानी साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म से प्रेरित है. शादी के बाद रणवीर सिहं की सिंबा पहली रिलीज फिल्म है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में ही सितारों ने सिंबा को अच्छे रिव्यू दिए है.

Simmba Promotion: सिंबा रिलीज से एक दिन पहले सारा अली खान ने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी संग शेयर की ये फोटो

Simmba Movie Review: दमदार कहानी, रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन का कॉकटेल है सारा अली खान और रणवीर सिंह की सिंबा

https://www.instagram.com/p/Br4QwxsH8In/

Tags

Advertisement