Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Housefull 4: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती के बीच कव्वाली गाने का होगा मुकाबला

Akshay Kumar Housefull 4: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती के बीच कव्वाली गाने का होगा मुकाबला

Akshay Kumar Housefull 4: अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर फरहाद समाजी की फिल्म हाउसफुल 4 में सभी को गुदगुदाने वाले हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म में अक्षय कुमार बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती के साथ कव्वाली का मुकाबला करते हुए नजर आएंगे. साथ ही बताया जा रहा है कि ये गाना फिल्म के एक अहम मोड़ पर दिखाया जाएगा. खबर सामने आने के बाद से फैंस भी इस मुकाबले के लिए अपनी बेचनी दिखा रहे हैं.

Advertisement
Akshay-Kumar-Housefull-4
  • August 21, 2019 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज कल अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में है. उनकी कई फिल्में आ चुकी हैं और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन किया है. कई सारे सीरियस किरदार निभाने के बाद अब अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर फरहाद समाजी की फिल्म हाउसफुल 4 में सभी को गुदगुदाने वाले हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म के एक गाने में अक्षय कुमार और बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती के बीच कव्वाली का मुकाबला भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ये गाना फिल्म के एक अहम मोड़ पर दिखाया जाएगा.

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं. सामने आ रही खबरों की माने तो कव्वाली के इस सीक्वंस में अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती का आमना-सामना होगा और यही गाना फिल्म की कहानी को आगे ले जाएगा. सूत्रों की मानें तो ये कव्वाली सीक्वंस फिल्म में एक अहम मोड़ पर दिखाया जाएगा, जिसमें हीरो-विलन के बीच मजेदार खट्टी-मीठी नोक-झोंक दिखाई जाएगी. इस कव्वाली को फिल्म के डायरेक्टर फरहाद समाजी ने ही लिखा है और उन्होंने ही इसके बेसिक ट्यून को कंपोज भी किया है.

https://www.instagram.com/p/BqZFsy7HWgE/?utm_source=ig_embed

https://youtu.be/WB8G3DZ2oFM

इससे पहले भी अक्षय फिल्म कई फिल्मों में कव्वाली गाते हुए नजर आ चुके हैं. जैसे की फिल्म तीस मार खां में कटरीना कैफ और सलमान खान के साथ वल्लाह रे वल्लाह गाने में अक्षय कुमार एक कव्वाल के रूप में नजर आए थे. इतना ही नहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार रैप करते हुए भी नजर आ सकते हैं. इससे पहले अक्षय कुमार ने सिंह इस किंग, स्पेशल 26, और इट्स एंटरटेनमेंट में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/B06ShhmHywr/

https://www.instagram.com/p/B0xf2DInWXN/

बता दें कि डायरेक्टर फरहाद समाजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म से कई फोटो बी सामने आ चुकी हैं. फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी का भी बेसब्री से इंतजार है.

Sanjay Dutt Prasthanam Ali Fazal Look: संजय दत्त की प्रस्थानम से अली फजल का दमदार लुक रिलीज, देखें फोटो

Lakme Fashion Week 2018: लैक्मे फैशन वीक 2018 में करीना कपूर से लेकर कंगना रनौत का रैंप पर दिखा था फैशन का जलवा

Tags

Advertisement