Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच बस एक दिन करेंगे गोल्ड का प्रचार !

अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच बस एक दिन करेंगे गोल्ड का प्रचार !

अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ वेस्ट इंडीज के कैरिबियन द्वीप सेंट बार्ट्स में छुट्टियां बिताने के लिए निकले है. छुट्टियों के साथ वह मुंबई में एक दिन के लिए अपनी फिल्म गोल्ड का प्रमोशन भी करेंगे. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ अक्षय 6 जुलाई को मुंबई में गोल्ड का प्रमोशन करने के बाद परिवार के साथ अमेरिका चले जाएंगे.

Advertisement
akshay kumar promotes gold for one day while enjoying vaccation
  • July 3, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग से वक्त निकाल पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चें आरव और नितारा के साथ छुट्टियां बिताने के लिए रवाना हुए है जहां वह अपने परिवार के साथ कुछ कीमती वक़्त बिता रहे है. अक्षय का परिवार फिलहाल फ्रांसीसी वेस्ट इंडीज में एक विलुप्त कैरिबियन द्वीप सेंट बार्ट्स में है, और जल्द ही वहां से न्यूयॉर्क जाएंगे.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी की स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म “गोल्ड” के लिए अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच में एक दिन फिल्म का प्रचार करने के लिए मुंबई आएंगे. सूत्रों की माने तो, “वह 6 जुलाई को कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल के साथ फिल्म की लीड अभिनेत्री मौनी रॉय और बाकी कलाकारों के साथ फिल्म के प्रमोशन में शामिल होंगे और अगले ही दिन अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने के लिए फिर से अमेरिका रवाना हो जाएंगे.”

छुट्टियों के ठीक बाद, अक्षय कृति सेनन, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन और बाकी सह कलाकरों के साथ साजिद खान की “हाउसफुल 4” का पहला शेड्युल शुरू करने के लिए अक्षय सीधे लंदन के लिए रवाना होंगे. 25 दिनों का शेड्यूल जुलाई के बीच में शुरू होगा जिसके बाद कलाकारों की पूरी टीमऔर क्रू फिल्म के फ्लैशबैक शूट के लिए एक महीने के लंबे कार्यक्रम के लिए राजस्थान जाएंगे. 

अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी टीम के 1948 में ब्रिटेन में हुए ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है. अक्षय की गोल्ड के साथ जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी रिलीज हो रही हैं.

Gold Trailer review: अक्षय कुमार की गोल्ड शाहरुख खान की चक दे इंडिया को दे पाएगी मात? ट्रेलर में दिखी ये खामी

सत्यमेव जयते और गोल्ड से नहीं होगी बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से की टक्कर, 15 नहीं 31 अगस्त होगी रिलीज

Tags

Advertisement