बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने अभिनय का लोहा मनवाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. अक्षय कुमार काफी दिनों से हाऊसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच हाउसफुल 4 के सेट से अक्षय कुमार के गंजा लुक की एक फोटो सामने आई है. जिसमें अक्की पूरी तरह से गंजे नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की यह फोटो हाउसफुल 4 के शेड्यूल के दौरान की है. इस फोटो में अक्षय के लुक को देखकर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार को जोधपुर में उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 4 की पूरी स्टार कलाकार के साथ देखा गया था. अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने हाउसफुल 4 के सेट से उनकी फोटो को लीक करते हुए अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. हाउसफुल 4 से लीक हुए इस फोटो में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के लुक में दिख रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार के चेहरे पर मूछ, मुंडे हुए बाल और सीरियस लुक देखकर आपको रणवीर सिंह के बाजीराव लुक की याद आ जाएगी.
फोटो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म हाउसफुल 4 की कहानी में पुनर्जन्म से संबंधित कुछ सीन्स भी दिखाए जाएंगे. बता दें कि हाउसफुल 4 की शूटिंग में कई रुकावटें आ चुकी हैं. MeToo कैंपेन के तहत जहां तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप के चलते शूटिंग कई बार बीच में रोकनी पड़ी है. अब नाना पाटेकर और साजिद खान हाउसफुल 4 से बाहर हो चुके हैं.
Nana Patekar Out From Housefull 4: #MeToo का असर, साजिद खान के बाद नाना पाटेकर भी हाउसफुल 4 से बाहर
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…