Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Housefull 4 Bald Look Leked: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के गंजे लुक का फोटो लीक, क्या ऐतिहासिक योद्धा का है किरदार !

Akshay Kumar Housefull 4 Bald Look Leked: हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के गंजे लुक का फोटो लीक, क्या ऐतिहासिक योद्धा का है किरदार !

Akshay Kumar Housefull 4 Bald Look Leked: फिल्म हाउसफुल 4 के जोधपुर सेट से अक्षय कुमार की एक फोटो लीक हुई है जिसमें अक्षय कुमार गंजे लुक में हैं. अक्षय इसके साथ ही एक योद्धा के अवतार में भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख के साथ कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं जबकि नाना पाटेकर और साजिद खान फिल्म से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
Akshay Kumar goes bald for his upcoming Film Housefull 4
  • October 16, 2018 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने अभिनय का लोहा मनवाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. अक्षय कुमार काफी दिनों से हाऊसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच हाउसफुल 4 के सेट से अक्षय कुमार के गंजा लुक की एक फोटो सामने आई है. जिसमें अक्की पूरी तरह से गंजे नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की यह फोटो हाउसफुल 4 के शेड्यूल के दौरान की है. इस फोटो में अक्षय के लुक को देखकर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार को जोधपुर में उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 4 की पूरी स्टार कलाकार के साथ देखा गया था. अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने  हाउसफुल 4 के सेट से उनकी फोटो को लीक करते हुए अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. हाउसफुल 4 से लीक हुए इस फोटो में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के लुक में दिख रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार के चेहरे पर मूछ, मुंडे हुए बाल और सीरियस लुक देखकर आपको रणवीर सिंह के बाजीराव लुक की याद आ जाएगी. 

https://youtu.be/xLUi4Ezrp4M

फोटो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म हाउसफुल 4 की कहानी में पुनर्जन्म से संबंधित कुछ सीन्स भी दिखाए जाएंगे. बता दें कि हाउसफुल 4 की शूटिंग में कई रुकावटें आ चुकी हैं. MeToo कैंपेन के तहत जहां तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप के चलते शूटिंग कई बार बीच में रोकनी पड़ी है.  अब नाना पाटेकर और साजिद खान हाउसफुल 4 से बाहर हो चुके हैं.

Nana Patekar Out From Housefull 4: #MeToo का असर, साजिद खान के बाद नाना पाटेकर भी हाउसफुल 4 से बाहर

Farhad Samji Replaces Sajid Khan as Housefull 4 Director Me Too: यौन शोषण के आरोप से घिरे साजिद खान की जगह फरहाद सामजी हाउसफुल 4 के निर्देशक

Tags

Advertisement