Akshay Kumar film Sooryavanshi: अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया है. चौंकिए नहीं, दरअसल हाउसफुल 4 के स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो दिन का ब्रेक ले रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर खासे व्यस्त हैं. एक के बाद एक उनकी वो अपनी लगातार कई फिल्मों की शूटिंग को खत्म करने में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग से कुछ दिनों के ब्रेक लेने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेने की भी एक खास वजह है.
दरअसल अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 4 में अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है लेकिन एक स्पेशल गाने की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ब्रेक ले रहे हैं. हाउसफुल 4 के इस स्पेशल गाने में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. सुनने में आ रहा है कि इस गाने की शूटिंग 2 दिन चलेगी जिसके चलते अक्षय कुमार 2 दिनों तक सूर्यवंशी की शूटिंग नहीं करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=R8rNw0bGOBA
सूर्यवंशी का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करते नजर आएंगी. लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर दोनों की जोड़ी बनने जा रही है. इस जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए दोनों के ही फैंस खासे उत्सुक हैं. फिल्म में टिप टिप बरसा पानी गाने का भी रिक्रिएट वर्जन देखने को मिलेगा.
आपको बता दें करण जौहर सूर्यवंशी को प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर फिल्म की रिलीज डे का ऐलान किया था. सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को रिलीज होने जा रही है. पहले खबरें आ रही थीं कि अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी की टक्कर होगी लेकिन फिर दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने आपसी सहमति सूर्यवंशी की रिलीज करने का फैसला किया.