मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन शुक्रवार यानी आज रिलीज हो रही है। फिल्म भाई-बहन के रिश्ते की कहानी को दर्शाती है। खास बात ये है कि फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर ही रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय ऐसे आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी 4 बहने हैं और उसके पास उन बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। लेकिन उनकी शादी होने में काफी परेशानी आती हैं। अब अक्षय ने फिल्म की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू के दौरान दहेज को लेकर बात कही है, उन्होंने बताया कि इस फिल्म के जरिए ये मैसेज समाज तक पहुंचाया जाएगा कि भारत में कैसे आज भी दहेज मांगा जाता है।
आगे अक्षय कहते हैं, दहेज, वसूली की तरह है। अक्षय ने कहा, ‘हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि आज भी भारत में दहेज की मांग है। इसकी कई लेयर जरूर हैं। कुछ लोग दहेज को गिफ्ट कहते हैं तो कुछ संकल्प। इसके कई नाम हैं। कोई कहता है कि उन्हें शादी बड़ी धूमधाम से चाहिए। तो मैं तो इसे वसूली का नाम देता हूं। एक पिता और एक भाई अपनी क्षमता से ज्यादा शादी पर खर्चे करते हैं।’
अक्षय ने रक्षाबंधन को एक सेंसिटिव फिल्म बताया, और कहा कि इस विषय पर ज्यादा फिल्में नहीं बनती हैं। अगर 5 या 10 प्रतिशत लोग भी फिल्में देखते हैं और इससे लोगों को मैसेज मिलता है तो मुझे लगेगा कि मैंने सबसे बड़ी मूवी बनाई है।
आपको बता दें, रक्षाबंधन को सेंसर बोर्ड की तरफ से U सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है जिसे परिवार के साथ बिना किसी झिझक के साथ बैठकर देखा जा सकता है। जिसमें किसी तरह के बोल्ड सीन या गाली का इस्तेमाल न होता हो।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बंधन पर आधारित होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। भूमि इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में देखा गया था। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया को ट्रीब्यूट किया हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…