बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान के जैसेलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे है. फिल्म की शूटिंग खत्म कर अक्षय कुमार किले में घूम रहे खूबसूरत कबूतर को अपने हाथ से दाना खिलाते नजर आ रहे है. अक्षय के हाथ में रखे दानों को सफेद रंग का मसकली कबूतर चुगता नजर आ रहा है. ऐसी खबर है कि हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर भी काम कर रहे है लेकिन तनुश्री दत्ता के साथ चल रहे विवाद की वजह से वह सेट से गायब है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान के जैसेलमेर में फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे है. जैसेलमेर के शाही किले में चल रही शूटिंग को खत्म कर खिलाड़ी अक्षय कुमार सेट पर सेट पर घूम रहे पंछियों के साथ अपना टाइम बिता रहे है. अक्षय सफेद रंग के कबूतर को अपने हाथों से दाना खिला कर काफी खुश लग रहे है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अक्षय ब्लैक टीशर्ट और शॉर्टस में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर रखे दानों को खूबसूरत मसकली कबूतर चुगते हुए दिख रहा है.
सफेद रंग के कबूतर को मसकली भी कहा जाता है जो दिखने में काफी सूंदर होते है. इनके शरीर पर पूंछ भी होती है जिस वजह से ये कबूतर और भी ज्यादा खूबसूरत दिखते है. बता दें, जैसेलमेर के इस आलीशान किले में कई मोर, बतख और कबूतर यहां वहां घूमते हुए नजर आ रहे है जिसके कई वीडियो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगडे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर कर रहे है. फैंस भी उनके इस वीडियो की खूबसूरती को देख वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.
फिल्म हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ पहली बार नाना पाटेकर के काम करने की खबर है जिसकी हाल ही में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने भी नाना पाटेकर के साथ फोटो शेयर की थी. वहीं तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के तनुश्री को सपोर्ट करने से वह खुश हैं लेकिन इसी के साथ उन्होंने ट्विंकल पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पति अक्षय नाना के साथ फिल्म में काम कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/BoThnUOAUB4/?hl=en&taken-by=akshaykumar
https://www.instagram.com/p/BoD00gAgIIb/?hl=en&taken-by=akshaykumar
क्या तनुश्री दत्ता के आरोपों के चलते हाउसफुल 4 के सेट पर नहीं पहुंच रहे हैं नाना पाटेकर ?
https://www.youtube.com/watch?v=-Js0tY9g5o8