बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुंबई में जुहू स्थित अक्षय कुमार के घर से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल हरियाणा के अंकित गोस्वामी नाम के इस शख्स ने अक्षय कुमार के घर में अनाधिकार प्रवेश किया था. अंकित गोस्वामी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि वो अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन है और हरियाणा से वो सिर्फ उनसे एक मुलाकत करने के लिए मुंबई आया है. अंकित ने गूगल से अक्षय कुमार का पता निकाला और सीधा वो मुंबई अक्षय कुमार के घर पर पहुंच गया. अक्षय कुमार के घर में छलांग लगाने के बाद सुरक्षा गार्ड ने अंकित को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
बता दें अंकित गोस्वामी नाम का ये शख्स फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने बताया, जुहू पुलिस ने अंकित गोस्वामी से पूछताछ की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया. अंकित ने सोमवार को अक्षय कुमार के घर में घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अंकित की उम्र 20 साल बताई जा रही है. जोकि खुद को अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन बता रहे है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है और देश दुनिया में लोग उनको सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार, रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में नजर आए थे.
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सुपरस्टार के घर में इस तरह से कोई शख्स घुस आया हो. इससे पहले सलमान खान और शाहरुख खान के घर में फैन ने अनाधिकार प्रवेश कर लिया था जिसके बाद उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने धर दबोचा था.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…