Akshay Kumar Digital Debut With The End: अक्षय कुमार अब फिल्मों के बाद अमेजन प्राइम के जरिए डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. वेब सीरीज द एंड में अक्षय कुमार का खिलाड़ी वाला दमदाम किरदार देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार ने इस बड़ी जानकारी को शेयर करते हुए एक आग वाले स्टंट की फोटो भी शेयर की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड में तो अपना लोह मनवा चुके हैं अब वह जल्द ही डिजिटल टीवी सीरिज में भी नजर आने वाले हैं. जी हां, अक्षय कुमार द एंड नाम की अमेडन प्राइम वीडियो सीरिज में नजर आने वाले हैं. ये उनकी पहली वेब सीरिज होगी जिसमें वह खूब स्टंट्स करते नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार ने इस बड़ी जानकारी को शेयर करते हुए एक आग वाले स्टंट की फोटो भी शेयर की.
हाल में ही अक्षय कुमार ने अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज के लॉन्चिंग कार्यक्रम में जबरदस्त एक्शन भी दिखाई. उन्होंने ब्लैक सूट पहनकर आग लगा कर रैंप वॉक की. उनके इस स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पहली वेबसीरीज का ऐलान किया और इस स्टंट के जरिए फैंस को आगाह कर दिया कि उनकी वेब सीरीज में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम में बताया कि वह वेब सीरीज करने के लिए अपने बेटे आरव से प्रेरित हुए. बेटे ने कहा कि आजकल की पीड़ी वेब सीरीज को काफी पसंद करती हैं. जिसके बाद मैंने वेब सीरीज करने का विचार किया. बता दें हाल में ही अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी का फर्स्ट लुक रिलीज किया था. ये फिल्म 2020 के ईद के मौके पर रिलीज होगी. जिसका सीधा सा मतलब ये है कि अक्षय कुमार ने सलमान खान से 2020 की ईद छीन ले ली है.
https://www.instagram.com/p/BuoOJrznSjV/
https://www.instagram.com/p/BuoQkULA-WZ/
https://www.instagram.com/p/BuoPJ9aASVM/
Kesari Song Ajj Singh Garjega Video: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दूसरा गाना अज्ज सिंह गरजेगा रिलीज