Akshay Kumar Daughter Nitara Video: अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नितारा जिमनास्टिक रिंग पर लटकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अक्षय अपनी बेटी नितारा को रिंग पर लटकने के लिए कह रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन के वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. अक्षय हमेशा खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं. साथ ही हमेशा सबको सलाह भी देते हैं कि हमेशा एक्सरसाइज करें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अक्षय अपनी बेटी नितारा के हेल्थ का भी खास ख्याल रखते हैं, नितारा भले ही अभी छोटी हो लेकिन अभी से एक्सरसाइज करने और फिट रहने में पिछे नहीं रहती. दरअसल, अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अक्षय कुमार की बेटी नितारा का है.
इस वीडियो में नितारा जिमनास्टिक रिंग पर लटकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नितारा का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन इस वीडियो में पिछे आई आवाज से ये पता चलता है कि वो नितारा ही हैं. इस वीडियो में अक्षय अपनी बेटी नितारा को रिंग पर लटकने के लिए कह रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BvszIHZn6AF/
इस वीडियो को शेयर करते अक्षय कुमार ने लिखा है कि शुरुआती दौर में एक्सरसाइज करना अच्छा विकल्प है. क्योंकि शरीर फूर्तिला और काफी लचीला होता है. एक छोटी सी कोशीश जो आगे जाकर बेहतर होगा. उन्होंने # Monday motivation # Fit लिखा है.
https://www.instagram.com/p/BoJY161gY98/
अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खिलाड़ी के साथ-साथ कई खिताब दिए जा चुके हैं. अक्षय हर तरह की फिल्में करते हैं. भले ही वो कॉमेडी, रोमांटिक हो या एक्शन उनके हर फिल्म को फैन्स काफी पसंद करते हैं. फिल्मों के साथ-साथ अक्षय सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहते हैं.
https://www.instagram.com/p/Blh0vhVgo3u/
हाल ही में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के प्रमोशन के लिए वो देश के जवानों से मुलाकात की थी. इसके साथ ही वो देश के जवानों के लिए कई ऐसे कार्य कर चुके है. जो काफी सराहनीय हैं.
https://www.instagram.com/p/BkHS05Ul81s/
अक्षय कुमार की आई फिल्म केसरी को लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म सारागढ़ी के युध्द पर आधारित है, इस फिल्म की कमाई भी काफी अच्छी रही इसकी ओपनिंग काफी शानदार हुई थी.
https://www.instagram.com/p/BSk55CSBZYx/