बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू करके चर्चा में छाए अक्षय कुमार इन दिनों नागरिकता विवाद में उलझे हुए हैं. वोटिंग वाले दिन जब पत्रकार ने अभिनेता से मतदान न करने पर सवाल किया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और पत्रकार को कहा चलिए चलिए…जिसके बाद से ही ये कंट्रोवर्सी पैदा हुई. कनाडा नागरिकता को लेकर जारी विवाद परआज अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता कि मेरी नागरिकता को लेकर ये विवाद उत्पन्न क्यों किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने माना कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है लेकिन ये भी सच है कि मैं सात साल से वहा नहीं गया हूं. गौरतलब है कि अक्षय ने इससे पहले बोला था कि उन्हें कनाडा से मानद नागरिकता मिली है.
अभिनेता ने कहा कि भारत के लिए कभी उन्हें अपना प्यार साबित करने की आवश्यकता नहीं पड़ी, मेरे लिए ये बेहद निराशाजनक है कि मेरी नागरिकता के इशु को अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है. एक ऐसा मामला जो व्यक्तिगत, कानूनी, गैर-राजनीतिक और निजी है. अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए लिखा कि मैंने कभी भी नहीं कहा कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट नहीं है. लेकिन ये भी सच कि मैं कनाडा सात साल से नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और भारत में ही टैक्स देता हूं. इस मामले पर दूसरे किसी शख्स का कोई लेना देना नहीं है. इन सालों में मुझे कभी भारत के लिए अपना प्यार जताने की जरूरत नहीं पड़ी. अंत में वह लिखते हैं कि वह देश के लिए अपना योगदान देते रहेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि उनके पास कनाडा की मानद नागरिकता है. इससे पहले भी उनके पर कनाडा कनेक्शन पर सवाल उठते रहते हैं. कनाडा के कानून में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है. जिसका सीधा अर्थ ये है कि कनाडा का कोई नागरिक दूसरे देश की नागरिकता भी ले सकता है और एक साथ कनाडा और उस दूसरे देश का पासपोर्ट भी रख सकता है. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. भारत में दोहरी नागरिकता जुर्म है. जिसके लिए सजा का प्रावधान भी है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बीच हाल में ही अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का 67 मिनट का लंबा इंटरव्यू लिया था. जिसे गैर राजनीतिक इंटरव्यू कहा गया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार से कहा था कि वह लोगों से चुनाव में वोट डालने की अपील करें.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…