Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Christmas Celebration Photo: अक्षय कुमार को भी छाया क्रिसमस का खुमार, सेंटा क्लॉज बन फैन्स को किया विश

Akshay Kumar Christmas Celebration Photo: अक्षय कुमार को भी छाया क्रिसमस का खुमार, सेंटा क्लॉज बन फैन्स को किया विश

Akshay Kumar Christmas Celebration Photo: बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया. उनका क्रिसमस बनाने का अंदाज सबसे जुदा था. इस मौके वह खुद सेंटा क्लॉज बने नजर आए. उनकी इस तस्वीर को फैन्स ने काफी लाइक किया है.

Advertisement
Akshay Kumar Christmas Celebration Photo: Film 2.0 actor Akshay Kumar Celebrate Christmas photo viral on social media
  • December 25, 2018 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्रिसमस का त्योहार पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के कई जाने-माने सिलेब्स ने भी क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया है. वहीं बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम मशहूर अक्षय कुमार का क्रिसमस मनाने का अंदाज सबसे अनूठा रहा. अक्षय कुमार ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है.

अक्षय कुमार ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार सेंटा कलॉज बने नजर आ हैं. उन्होंने सेंटा का मेकअप इस तरह से किया है कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. और उन्होंने सेंटा कैप पहन रखी है. चेहरे पर सफेद दाढ़ी उन्हें सेंटा क्लॉज का लुक दे रही है. उनकी इस फोटो को अब तक लाखों फैन्स देख चुके हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खासी फैन फॉलोइंग है. अक्षय कुमार की तस्वीरों की फैन्स हाथों-हाथ लेते हैं.

वर्क फ्रेंट की बात की जाए तो अक्षय कुमार के लिए साल 2019 काफी महत्वपूर्ण है. 21 मार्च 2019 को उनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म केसरी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीत चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म वार ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. हाल ही में अक्षया कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और ये फिल्म सुपरहिट रही.

Tags

Advertisement