नई दिल्ली : बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं. उनकी कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी का फुल डोज होता है. देशभक्ति की भावना से भरी हुई भी उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. लेकिन अब एक फैन ने अक्षय कुमार की एक फिल्म को लेकर दावा किया है कि ये फिल्म पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ मनाई गई है.
दरअसल ये दावा अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को लेकर किया जा रहा है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसपर अक्षय कुमार ने खुद जवाब दे दिया है. बता दें, हाल ही में अभिनेता ने सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया था. इस दौरान बातचीत सेशन में उनकी फिल्म बेल बॉटम को लेकर एक शॉकिंग सवाल किया गया. एक पाकिस्तानी शख्स ने अक्षय से पूछा- ‘मैं आपके पड़ोसी देश पाकिस्तान से हूं. मेरी आपसे एक विनती है आपने पैड मैन और टॉयलेट जैसी शानदार फिल्में बनाई। इस समय इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी इश्यू चल रहा है. लेकिन हाल ही में आई आपकी फिल्म बेल बॉटम में कई ऐसी चीजें थीं जो पाकिस्तान के खिलाफ थीं.’
इस दावे को लेकर अक्षय ने काफी सूझ-बूझ के साथ जवाब दिया. जहां खिलाड़ी कुमार ने कहा- ‘सर, वो सिर्फ एक फिल्म है. इसे लेकर इतने ज्यादा सीरियस मत होइए. सिर्फ फिल्म ही है. इस तरह की कई चीजें हैं, लेकिन ये सिर्फ एक फिल्म है.’
मालूम हो बेल बॉटम फिल्म को रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनाया गया था. इस फिल्म की कहानी इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन हाईजैकिंग के आसपास घूमती है. मिशन पैसेंजर्स को रेस्क्यू करने के मिशन पर फिल्म को बनाया गया है. फिल्म में अक्षय का किरदार इंडियन सीक्रेट एजेंट का है. अक्षय की भूमिका दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी लेकिन इस फिल्म को लेकर कई देशों में हंगामा भी हुआ था. कुवैत, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…