Advertisement

माथे पर भस्म लगाकर भोले बाबा बने Akshay Kumar, ‘OMG 2’ का दमदार टीजर रिलीज

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस यामी गौतम की उपकमिंग फिल्म OMG 2 का टीजर आज 11 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के लुक ने पहले ही तहलका मचा दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर […]

Advertisement
माथे पर भस्म लगाकर भोले बाबा बने Akshay Kumar, ‘OMG 2’ का दमदार टीजर रिलीज
  • July 11, 2023 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी और एक्ट्रेस यामी गौतम की उपकमिंग फिल्म OMG 2 का टीजर आज 11 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के लुक ने पहले ही तहलका मचा दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. यह साल 2012 में आई फिल्म OMG- Oh My God का सीक्वल है.

OMG 2: Akshay Kumar introduces Pankaj Tripathi's character in new poster

कैसा है फिल्म का टीजर

दरअसल फिल्म OMG में भी आस्तिक और नास्तिक के बीच का मतभेद देखने को मिलेगा. इस दमदार टीजर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी का पावरफुल अवतार नजर आ रहा है. वहीं आज रिलीज हुए फिल्म के टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है. जहां पंकज त्रिपाठी कहते है कि ईश्वर है या फिर नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है…,पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता है…, फिर चाहे वो नास्तिक कांजी लाल मेहता हो या आस्तिक कांति शरण मुदग्ल…, और तकलीफ में लगाई गई पुकार हमेशा उसे अपने बंदों तक खींच ही लाती है.

OMG 2: Akshay Kumar introduces Pankaj Tripathi's character in new poster

इसके बाद ही टीजर में अक्षय कुमार की धमाकेदार एंट्री होती है जो नदी से निकलते हुए दिखाई देते हैं. टीजर में अक्षय कुमार की भगवान भोलननाथ की तरह जटाएं दिख रही हैं. इसके बाद टीज़र में अक्षय कुमार की आवाज सुनाई देती है. वह कहते है कि रख विश्वास तू है शिव का दास. वहीं यह टीजर बेहद दमदार नजर आ रहा है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी बेहद ज़बरदस्त किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं अब उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी की तरह ही काफी सक्सेसफुल हो.

इस फिल्म की स्टार कास्ट

बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें कुछ नए और कुछ पुराने कलाकार को लिया गया है. OMG में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ यामी गौतम, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल नजर आएंगे. वहीं अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में भी भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई थी.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement