मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चर्चा में है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बहुत इंतजार के बाद आखिरकार अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां […]
मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चर्चा में है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बहुत इंतजार के बाद आखिरकार अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अक्षय कुमार ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को रिलीज करने के लिए 2024 में एक खास दिन चुना है.
अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का लुक साझा किया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ 3 महीने ही बचे हैं. इसके साथ अभिनेता ने साफ किया है कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद पर रिलीज हो रही है यानी ये फिल्म 10 अप्रैल 2024 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक को तैयार है.
बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. दरअसल फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर द्वारा बनाया जा रहा है. हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मस्ती के साथ फुल ऑन एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के संग सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, और इसमें साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन बने हैं.