मुंबई: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन को लेकर काफी सुर्खियों मे हैं आए दिन सोशल मीडिया पर वो अपनी फिल्म के पोस्टर शेयर करते नजर आते हैं. फिल्म की कहानी अलग है और अक्षय का किरदार भी हर बार की तरह काफी जुदा है. खैर पैडमैन तो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है लेकिन उससे पहले फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में सबसे दिलचस्प सीन जो देखने को मिल रहा है वो है अक्षय कुमार का पैंटी में सेनेटरी नैपकिन को लगा कर पहनना. पर्दे पर ऐसा सीन हालांकि पहली बार आपको देखने को मिलेगा लेकिन गांव में आज भी सेनेटरी नैपकिन को लेकर लोगों की जो मानसिकता है उसे अक्षय बेहतर तरीके से पेश करते नजर आ रहे हैं जैसा की ट्रेलर में देखने को मिल रहा है.
हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें वो एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ दिख रही हैं. पोस्टर में देखकर यह लग रहा है कि वह गांव की एक देसी बहू की रोल निभाने वाली हैं. बता दें ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. ‘पैडमैन’ का डायरेक्शन आर बाल्की कर रहे हैं. खास यह है कि ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है.
जब वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थीं उस समय उन्हें अरुणाचलम की कहानी के बारे में पता चला. उन्होंने अपने नॉवेल को छोड़कर सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम शुरू कर दिया. ट्विंकल खन्ना इसे लेकर एक छोटी फिल्म बनाना चाहती थीं लेकिन अक्षय और बाल्की ने इसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया. ‘पैडमैन’ 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने हाल ही में शौचालय की समस्या को लेकर फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में अहम रोल निभाया था. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडणेकर नजर आई थीं. अगले साल अक्षय कुमार, रजनीकांत के साथ ‘2.0’ में भी नजर आने वाले हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज फैंस को कर देगा बेचैन
एक्टर-कॉमेडियन नीरज वोरा का लंबी बीमारी के बाद निधन
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…