Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: अक्षय कुमार और मौनी रॉय ने गोल्ड फिल्म के गाने नैनो ने बांधी पर किया जमकर डांस

Video: अक्षय कुमार और मौनी रॉय ने गोल्ड फिल्म के गाने नैनो ने बांधी पर किया जमकर डांस

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का 6 जुलाई को पहला गाना 'नैनो ने बांधी' रिलीज हुआ है. गाने में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बीती रात मुंबई में गोल्ड फिल्म के लिए स्पेशल इवेंट रखा गया था. इश इवेंट में अक्षय कुमार और मौनी रॉय जमकर डांस करते नजर आ रहें हैं. मौनी ने डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों के डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
MOUNI-ROA--AND-AKSHAY-KUNAR-DANCE-VIDEO
  • July 7, 2018 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का कल पहला गाना ‘नैनो ने बांधी’ रिलीज हुआ है. गाने में गोल्ड फिल्म की एक्ट्रेस मौनी रॉय और अक्षय कुमार रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बीते कल मुंबई में फिल्म गोल्ड के लिए स्पेशल इवेंट रखा गया था. इस इवेंट के दौरान अक्षय कुमार और गोल्ड फिलम की एक्ट्रेस मौनी रॉय ने जमकर डांस किया. मौनी और अक्षय कुमार दोनों बिंदास होकर टेबल पर चढकर डांस कर रहे हैं. मौनी रॉय ने इस डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

मौनी ने इवेंट में ग्रे कलर की साड़ी पहनी हुई है. साड़ी में मौनी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार इवेंट में ब्लैक कलर के सूट पहने नजर आ रहे हैं. मौनी द्वारा शेयर की गई वीडियो में अक्षय मौनी को अपनी बाहों में लेकर जबरदस्त कपल डांस कर रहे हैं. इसके बाद अक्षय शैंपेन की बोतल भी उछालते हैं. वहीं मौनी भी अक्षय का साथ देते हुए फुल एक्सप्रेशन्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि, टीवी एक्टर मौनी रॉय गोल्ड मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मौनी कलर्स टीवी के फेमस शो नागिन में नजर आ चुकी हैं. फिल्म की बात करें तो, गोल्ड फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के इससे पहले पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार तपन दास की भूमिका में नजर आएंगे, जो की 1936 में भारतीय हॉकी टीम के असिंस्टेंट मैनजर थे. तपन दास भारत को स्वतंत्र रुप से गोल्ड मेडल दिलाना चाहते थे. मौनी रॉय गोल्ड के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र और जॉन अब्राहिम की फिल्म रॉव में नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/Bk5UfJrAuua/?taken-by=imouniroy

https://www.instagram.com/p/Bk6AJPFBgfr/?hl=en&taken-by=filmy_monkey

https://www.instagram.com/p/Bk5_ckIBgDM/?hl=en&taken-by=filmy_monkey

https://www.instagram.com/p/Bk5xXwIDsE3/?hl=en&taken-by=filmy_monkey

Gold Song Naino Ne Baandhi Reactions: अक्षय कुमार और मौनी रॉय के गोल्ड सॉन्ग नैनों ने बांधी ने जीता फैन्स का दिल

Gold First Song Naino Ne Baandhi: गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज, 60s के अंदाज में मौनी रॉय संग रोमांस करते दिखे अक्षय कुमार

https://youtu.be/tgQWLYLCkRI

https://youtu.be/wb-HFGOmQzU

Tags

Advertisement