Gold First Song Naino Ne Baandhi: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी थोड़ी देर में रिलीज होने वाला है. फिल्म गोल्ड के 'नैनों ने बांधी' में अक्षय कुमार मौनी रॉय के साथ रोमांस करते दिख रहे हैंं. गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी बेहद रोमांटिक सॉन्ग है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Gold First Song Naino Ne Baandhi बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी तोड़ी देर में रिलीज होने वाला है. इससे पहले अक्षय कुमार ने गोल्ड के नैनों ने बांधी सॉन्ग का लुक पोस्टर जारी किया है. गोल्ड सॉन्ग नैनों ने बांधी में अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांस करते नजर आएंगे. नैनों ने बांधी गाने को पोस्टर में भी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिल रही है. गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी एक रोमांटिक सॉन्ग है. गुरुवार को अक्षय कुमार ने गोल्ड फिल्म से मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी सिंह का लुक पोस्टर जारी किया था.
इससे पहले अक्षय कुमार ने बुधवार को भी गाने की रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए नैनों ने बांधी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था. फिल्म गोल्ड का गाना नैनों ने बांधी अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म गोल़्ड के ट्रेलर को फैन्स के साथ- साथ सेलिब्रिटी का भी काफी अच्छा रिएक्शन मिला था. गोल्ड के ट्रेलर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अक्षय कुमार गोल्ड में तपन दास के किरदार में नजर आएंगे.
तपन दास 1936 में भारतीय हॉकी टीम के असिस्टेंट मैनेजर थे, जो भारत तो स्वतंक्ष रूप ने गोल्ड दिलवाना चाहते थे. वहीं टीवी की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस मौनी रॉय गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्ग गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
When words fail, let the eyes do the talking. Our first song, #NainoNeBaandhi will be out today.@Roymouni @ArkoPravo19 #YasserDesai @ZeeMusicCompany @excelmovies @kagtireema @ritesh_sid @FarOutAkhtar pic.twitter.com/QfZTtISfFr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 6, 2018
गोल्ड के पहले गाने नैनों ने बांधी में मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे अक्षय कुमार
https://youtu.be/5oFi-nATKlA