Advertisement

6 बार भिड़ चुके हैं Akshay Kumar-Ajay Devgun! जानिए किसके नाम रही Box Office टक्कर

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. अक्षय की इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड से होने जा रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं […]

Advertisement
6 बार भिड़ चुके हैं Akshay Kumar-Ajay Devgun! जानिए किसके नाम रही Box Office टक्कर
  • October 12, 2022 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है. अक्षय की इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड से होने जा रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रहे हैं. ऐसा पहले 6 बार हो चुका है. 6 बार के क्लैश में आइए जानते हैं कब हुई किसकी जीत.

‘अंगारे’ बनाम ‘प्यार तो होना ही था’

बात 24 जुलाई 1998 की है जब अक्षय कुमार की अंगारे और अजय देवगन प्यार तो होना ही था पहली बार भिड़ी थी. दोनों की फिल्मों की कमाई में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला था. जहां अजय की फिल्म ने अक्षय से करीब 10 गुना अधिक की कमाई की थी.

‘दीवाने’ बनाम ‘धड़कन’

11 अगस्त 2000 को अजय देवगन स्टारर ‘दीवाने’ और अक्षय कुमार अभिनीत ‘धड़कन’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. इस दौरान धर्मेश दर्शन के निर्देशन वाली ‘धड़कन’ ने ‘दीवाने’ को शिकस्त दे दी थी। ‘धड़कन’ ने ‘दीवाने’ से दोगुना अधिक कमाई की थी.

‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ बनाम ‘रेनकोट’

24 दिसंबर 2004 को अक्षय कुमार स्टारर ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ और अजय देवगन अभिनीत ‘रेनकोट’ एक साथ रिलीज़ हुई थी. अजय की फिल्म के मुकाबले अक्षय की फिल्म ने 5 गुना से भी ज्यादा कमाई की थी।

‘ऑल द बेस्ट’ बनाम ‘ब्लू’

16 अक्टूबर 2009 को अक्षय स्टारर ‘ब्लू’ के साथ अजय देवगन स्टारर ‘ऑल द बेस्ट : फन बिगिन्स रिलीज हुई थी जिसमें ‘ऑल द बेस्ट’ ‘ब्लू’ पर भारी पड़ी थी. दोनों फिल्म के बीच 3 से 4 करोड़ का गैप था.

‘गोलमाल 3’ बनाम ‘एक्शन रीप्ले’

5 नवम्बर 2010 को एक बार फिर अजय और अक्षय आमने-सामने आए थे. उस समय अजय की ‘गोलमाल 3’ और अक्षय की ‘एक्शन रीप्ले’ एक साथ रिलीज़ हुई थी. लेकिन यहां भी अजय ने बाजी मार ली और गोलमाल 3 का कलेक्शन अच्छा रहा.

‘तीस मार खान’ बनाम ‘टूनपुर का सुपरहीरो’

2010 में ही एक बार फिर दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज़ हुईं. इसी साल 24 दिसंबर को अक्षय की ‘तीस मार खान’ और अजय की ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ बॉक्स ऑफिस पर आई थी. जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ने बाजी मार ली थी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement