Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राधिका आप्टे ने ‘पैडमैन’ के सेट पर खाई छिपकली, फोटो देख हैरान रह गए फैंस

राधिका आप्टे ने ‘पैडमैन’ के सेट पर खाई छिपकली, फोटो देख हैरान रह गए फैंस

छिपकली का नाम सुनते ही महिलाएं काफी डर जाती हैं लेकिन पैडमैन की हीरोइन राधिका आप्टे को इससे डर नहीं लगता. तभी तो उन्होेंने पैडमैन की शूटिंग के दौरान एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है, जिसमें वे अपने चेहरे पर मौजूद छिपकली को जीभ की मदद से हटाने का प्रयास कर रही हैं. इस पोस्ट के बाद राधिका को फैंस के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. राधि‍का ने इस तस्वीर के कैप्शन में इसे फिल्म के बिहाइंड द सीन्स में से ली गई तस्वीर बताया है.

Advertisement
पैडमैन के सेट पर राधिका आप्टे ने खाई छिपकली
  • January 21, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में लीड किरदार में नजर आने वाली राधि‍का आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख उनके फैंस शॉक में आ गए है. राधि‍का ने छिपकली के साथ अपनी यह फोटो शेयर की है जिसे वो खाने की कोशिश कर रहीं है. इस फोटो के शेयर करते ही फैंस ने इस इसे बेकार कहना शुरू कर दिया. राधि‍का की इस तस्वीर को देखकर एक बार तो घिनौनी फीलिंग आती है लेकिन अगर इसे गौर से देखा जाए तो राधि‍का के चहरे पर बैठी ये छिपकली नकली है.

राधि‍का ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में Behind the scene लिखा है. फिल्म पैडमैन की शूटिंग के दौरान पूरी टीम मस्ती करती दिखाई दे रही है. अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान सबके साथ मस्ती-मजाक कर रहे है और उनके साथ प्रैंक कर रहे है. सेट पर ही नकली छिपकली बना कर अक्षय पूरी यूनिट के लोगों पर इसे फेंकते दिखाई दे रहे है. अक्षय के अस वीडियो का लिंक राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कई फनी कमेंट्स पढ़े जा सकते हैं.

एक यूजर ने तो इस तस्वीर को देखने के बाद एक्ट्रेस को ब्लॉक करने का फैसला कर लिया है. और एक फैन ने लिखा है- ‘शायद आप पहली लड़की हो जो छि‍पकली देखने के बाद ऐसे रिएक्ट कर रही हो.’ राधि‍का आप्टे और अक्षय कुमार की रिलीज होने जा रही फिल्म पैडमैन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की टीम के इस कदम और अक्षय कुमार को पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली और पूरी स्टार कास्ट ने उनका आभार भी व्यक्त किया है. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्लैश तय था. मई रिलीज डेट के साथ फिल्म पैडमैन का ऑफिशियल पोस्टर भी रिलीज हुआ है.

https://www.instagram.com/p/BeIf9ATHO6i/?taken-by=radhikaofficial

https://www.instagram.com/p/BeNQ6T_ndO7/?taken-by=radhikaofficial

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ट्विंकल खन्ना ने दिखाई पैडमैन सेनेटरी नैपकिन को हाथ में लिए मलाला युसूफजई के साथ खिंचवाई फोटो

जानिए कैसे साइकिल को नीलाम कर पैडमैन हीरो अक्षय कुमार अब करेंगे जरूरतमंद महिलाओं की मदद

Tags

Advertisement