Advertisement

Akshay Kumar 2.0 New Poster: 2.0 से अक्षय कुमार का ये खूंखार लुक देख खौफ खा जाएंगे आप

Akshay Kumar 2.0 New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. मोबाइल फोन से लिपटे अक्षय कुमार के इस लुक को देखने के बाद से फैंस के अंदर फिल्म के लिए अब औऱ इंतजार नही हो रहा है. सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार का एक्शन देखने के लिए दर्शकों को 29 नवंबर 2018 का इंतजार करना होगा.

Advertisement
Akshay Kumar 2.0 New Poster: 2.0 से अक्षय कुमार का ये खूंखार लुक देख खौफ खा जाएंगे आप
  • November 16, 2018 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को रिलीज होने में अभी करीब 2 हफ्तों का समय है लेकिन मेकर्स फैंस के साथ फिल्म के नए दमदार पोस्टर शेयर कर रहे है. अक्षय कुमार भी खुद फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए फिल्म के नए पोस्टर्स के साथ दर्शकों के अंदर फिल्म के लिए क्रेज बढ़ा रहे है.

नए पोस्टर में अक्षय कुमार ढ़ेर सारे स्मार्टफोन्स से बने हुए दिख रहे है. उनका पूरा शरीर मोबाइल फोन से ढ़का हुआ है. केवल उनका चेहरा नजर आ रहा है जिसमें उनकी खूंखार आंखे और दांत खींचे हुए नजर आ रहे है. अक्षय कुमार का ये लुक उनके अबतक के लुक में से काफी अलग है.

फिल्म में टेकनॉलेजी के विलेन बने अक्षय कुमार हर मोबाइल फोन रखने वाले इंसानों से नफरता करता है और इसलिए सभी के फोन्स को छीनकर उससे दुनिया को खत्म करने निकलता है. लेकिन ये विलेन शायद भूल गया है उसका खात्मा करने के लिए अभी चिट्टी रोबोट बाकी है. अपने से दोगुना ज्यादा ताकतवार विलेन से लड़ने के लिए चिट्टी रोबोट कैसे इस बुराई का नाश करता है ये दर्शकों को 29 नवंबर को फिल्म देखने पर ही पता लगेगा.

लेकिन उससे पहले दर्शकों के बीच फिल्म 2.0 की उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म की पूरी टीम पोस्टर्स के साथ साथ गाने भी रिलीज कर रहे है. अक्षय कुमार के साथ इस बार फिल्म में एमी जैक्सन भी नजर आएंगी. दोनों इससे पहले फिल्म सिंह इज ब्लिंग में एक दूसरे के साथ रोमांस फरमा चुके है. लेकिन 2.0 में रोमांस का नहीं दोनो एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे.

Rajinikanth Akshay Kumar 2.0 Poster: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का नया पोस्टर रिलीज, 29 नवंबर को होगी रिलीज

Brahmastra Mangal Mission Release Date: अक्षय कुमार की मंगल मिशन से नहीं टकराएगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र, रिलीज डेट बदली

Tags

Advertisement